Ujjain News: गरबा खेलने जा रही युवती से गैरेज में रेप का प्रयास, इलाके में मचा हंगामा!

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन से एक बड़ी खबर सामने आई है। नवरात्री के दौरान एक लड़की से बलत्कार करने की कोशिश की गयी।

Priya Singh Bisen
Published on: 26 Sept 2025 6:33 PM IST
Ujjain News
X

Ujjain News

Ujjain News: नवरात्री के पवन पर्व में उज्जैन में एक लड़की से बलत्कार करने की कोशिश की गयी। उज्जैन में अब इसी तरह के एक मामले को लेकर हंगामा हो रहा है। जहां यदि समय पर बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों के नेता और कार्यकर्ता नहीं पहुंचते, तो एक युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम दे दिया जाता।

पूरा मामला इस तरह है कि फरदीन, पिता फारुख खान, जो कार्तिक चौक उज्जैन में रहते हैं, की दोस्ती एक युवती से सोशल मीडिया द्वारा हुई थी। प्रारंभिक बातचीत के बाद, फरदीन ने गरबा देखने जा रही युवती को जरूरी काम का बहाना बताकर मंछामण रोड नीलगंगा पर न्यू उज्जैन मोटर्स, अपने गैरेज में मिलने के लिए आमंत्रित किया। युवती फरदीन की बातें सुनकर उससे मिलने गई तो फरदीन ने उसका हाथ पकड़कर उसे गैरेज में मजबूरन ले गया।

फरदीन ने गैरेज की लाइट बंद करके युवती के साथ बलात्कार की कोशिश की। जब युवती ने इसका विरोध किया और सहायता के लिए आवाज़ दी, तो इलाके के लोग उसकी मदद के लिए आए और उन्होंने युवक को पकड़ा, साथ ही बजरंग दल और हिंदू संगठनों को इस बारे में सूचित कर दिया। जिस पर हिंदू संगठनों ने फरदीन को नीलगंगा पुलिस के हवाले कर दिया। युवती द्वारा शिकायत करने पर फरदीन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएस की धारा 2023-24 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

क्षेत्रवासियों ने जमकर पीटा

जब इलाके के निवासियों को पता चला कि फरदीन एक युवती को गैरेज में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था, तो कुछ लोग भड़क उठे। उन्होंने फरदीन के साथ जमकर पिटाई कर डाली। इसी बीच बजरंग दल शहर भर में एक खास मुहिम चला रहा है। जिसके अंतर्गत पहले गरबा आयोजित करने वाली संस्थाओं को सलाह दी जा रही है. बाद में गड़बड़ी के पाए जाने पर कार्रवाई की बात भी की जा रही है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

बजरंग दल के सदस्य पंडालों में जाकर लोगों को समझा रहे हैं। बजरंग दल के नेताओं को जब पता चला कि नीलगंगा के पास मंछामन रोड पर न्यू उज्जैन मोटर्स के गैरेज में किसी युवती के साथ बलात्कार का प्रयास हुआ है, तो बजरंग दल के जिला संयोजक ऋषभ कुशवाह, सहसंयोजक विक्की राठौड़ और सर्वेश सोनी कार्यकर्ताओं समेत तुरंत वहां पहुंचे और फरदीन को पकड़कर नीलगंगा थाने के हवाले कर दिया। इसके बाद युवती की शिकायत पर फरदीन के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!