TRENDING TAGS :
Hapur News: धमकी भरे खत से मचा हड़कंप: आनन्दा डेयरी के डायरेक्टर को मिली जान से मारने की चेतावनी, मेरठ जाने पर उलटी गिनती शुरू करने की धमकी
Hapur News: हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में स्थित आनन्दा डेयरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है।
Hapur, death threat to dairy director
Hapur News:-यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर खैराबाद में स्थित आनन्दा डेयरी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यहां के डायरेक्टर श्याम नारायण दूबे को एक ऐसा खत मिला है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। इस पत्र में उन्हें न सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई है, बल्कि यह भी साफ कहा गया है कि अगर उन्होंने पुलिस या प्रशासन को इसकी भनक दी तो उनके घर तक हमला बोल दिया जाएगा।
खत पढ़ते ही उड़ गए होश
डायरेक्टर श्याम नारायण दूबे का कहना है कि जब उन्होंने यह खत पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। पत्र में डेयरी के मालिक राधेश्याम दीक्षित की गाड़ी का जिक्र भी किया गया है, जिससे साफ है कि धमकी देने वालों ने उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी हुई है।खत मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी आशु मित्तल के नाम से आया है। इसमें लिखा गया है कि श्याम नारायण दूबे बार-बार एसपी ऑफिस, कोर्ट और एमडीए सरधना में पैरवी कर रहे हैं। शिकायतों के बावजूद उन्हीं पर केस दर्ज किए जा रहे हैं। धमकी देने वाले ने साफ शब्दों में लिखा है।“अगर तुम मेरठ आए तो तुम्हारी जिंदगी की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी।”
खत से जुड़ा विवाद और शक की सुई जमीन के मामले पर
सूत्रों के मुताबिक यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस की शुरुआती जांच में भी इसी बिंदु पर शक की सुई घूम रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लंबे समय से चल रहे भू-मामलों की दुश्मनी इस धमकी तक पहुंची है।
डायरेक्टर ने सीधे एसपी से लगाई गुहार
खत हाथ में आते ही डायरेक्टर श्याम नारायण दूबे सीधे एसपी कुवंर ज्ञानंजय सिंह से मिले। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी देकर लिखित तहरीर सौंपी और सुरक्षा की मांग की। मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने कोतवाली पुलिस को तत्काल जांच के निर्देश दिए।
पुलिस की सख्त जांच
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि यह प्रकरण मेरठ से जुड़ा हुआ है और अब तक की जांच में जमीन का मामला सामने आ रहा है। हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चाहे कोई भी हो, धमकी देने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और शीघ्र ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत
इस पूरे घटनाक्रम के बाद न सिर्फ डेयरी में, बल्कि आसपास के इलाके में भी दहशत का माहौल है। लोग दबी जुबान से चर्चा कर रहे हैं कि आखिर डेयरी डायरेक्टर को धमकी देने के पीछे कौन-सी बड़ी साजिश छिपी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!