TRENDING TAGS :
महाराष्ट्र में चार बच्चों की दर्दनाक मौत, गहरे गड्ढे में डूबकर गई जान, बारिश के कारण बढ़ी संकट की स्थिति!
Yavatmal Incident: महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में बारिश के कारण गहरे गड्ढों में डूबकर चार बच्चों की दुखद मौत हो गई। यह घटना दारव्हा-नेर मार्ग पर रेलवे स्टेशन परिसर में हुई, जहां बच्चों ने नहाने के लिए गड्ढों में कूद कर अपनी जान गवां दी।
Yavatmal Incident:
Yavatmal Incident: महाराष्ट्र में दो-तीन दिनों से बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच, महाराष्ट्र के यवतमाल जिले से एक दुखद घटना सामने आई है, जिसमें चार मासूम बच्चों की जान चली गई। यह हादसा बुधवार शाम को दारव्हा-नेर मार्ग के पास रेलवे स्टेशन परिसर में हुआ। हादसे का शिकार हुए बच्चों की पहचान रिहान असलम खान (13), गोलू पांडुरंग नारनवरे (10), सोम्या सतीश खडसन (10), और वैभव आशीष बोधले (14) के रूप में हुई है। ये सभी दारव्हा के निवासी थे। दरअसल, वर्धा-यवतमाल-नांदेड रेलवे परियोजना के तहत पुलों के खंभे बनाने के लिए गहरे गड्ढे खोदे गए थे। ये गड्ढे बच्चों के लिए खतरे का कारण बने, और वे उनमें गिरकर डूब गए।
गड्ढों में कूद गए थे बच्चे
हाल की भारी बारिश के कारण ये गहरे गड्ढे पानी से भर गए थे, लेकिन इनमें सुरक्षा के लिए कोई घेरा नहीं था। बुधवार दोपहर को ये बच्चे नहाने के लिए गड्ढों में कूद गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण बच्चे डूबने लगे। पास में मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत दारव्हा के उप जिला अस्पताल भेजा। लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उन्हें यवतमाल के संजीवनी अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!