TRENDING TAGS :
मुझे प्रेग्नेंट करो...ये 'लालच' पड़ गया भारी! झांसे में आकर पुणे के कॉन्ट्रैक्टर ने गंवाए 11 लाख रुपए, चौंका देगा ये मामला
Pregnant Job Scam In Pune: पुणे में एक कॉन्ट्रैक्टर एक ऐसे जॉब Scam में फंस गया जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे। ये जॉब ऐसी थी कि जिसे जानने के बाद हर कोई इसे करने की छह रखता...! इसी झांसे में फंसकर उसने 11 लाख रुपये गंवा दिए।
Pregnant Job Scam In Pune
Pregnant Job Scam In Pune: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक कॉन्ट्रैक्टर 'गज़ब' का विज्ञापन देख कर झांसे में फंस गया जिसमें उसने अपने लगभग 11 लाख रुपये गंवा दिए। 'प्रेग्नेंट जॉब' का विज्ञापन देखते ही कॉन्ट्रैक्टर उस ओर खींचा चला गया और ठगों ने उसे एक ऑनलाइन झांसा देकर, उसके साथ अदा Scam कर दिया। दरअसल, इस जॉब के लिए एक विज्ञापन ज़ारी किया गया था, जिसमें लिखा था 'एक पुरुष की तलाश है जो मुझे प्रेग्नेंट कर सके।' विज्ञापन देखते ही तुरंत कॉन्ट्रैक्टर ने संपर्क किया और इसी के बाद उसके साथ 11 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया।
ऑनलाइन झांसे में आकर गंवा दिए 11 लाख रुपये
शिकायत के अनुसार, आरोपी ने खुद को महिला बताया, फिर एक वीडियो भेजा जिसके बाद उसमें रजिस्ट्रेशन, मेंबरशिप, गोपनीयता और प्रोसेसिंग चार्ज के नाम पर ठगी शुरू कर दी। धीरे-धीरे पीड़ित से अलग-अलग खातों में लगभग 11 लाख ऑनलाइन माध्यम से ट्रांसफर करवाए गए।
पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर सावंत ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक बड़े साइबर नेटवर्क से जुड़ा हुआ है, जिसे 'प्रेग्नेंट जॉब' या 'प्लेबॉय सर्विस' रैकेट के नाम से जाना जाता है। यह गिरोह साल 2022 से पूरे देश में एक्टिव है और विशेषतौर पर बेरोजगार या आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवाओं को निशाना बनाता है।
इन ऐप्स से शिकार बनाते हैं ठग
यह गैंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे कि फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम से लोगों को इस तरह का ATRRACKTIVE ऑफर देता है जिसमें कहा जाता है कि 'बांझ महिलाओं को गर्भवती बनाकर वो 5 से 25 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। पीड़ितों से आधार, पैन और सेल्फी मांगी जाती है और फिर सिक्योरिटी फीस, टैक्स और होटल बुकिंग जैसे गलत चंगुल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठे जाते हैं।
इसी के साथ ठग फर्जी एग्रीमेंट, नकली सर्टिफिकेट और यहां तक कि सेलिब्रिटीज के नाम से साइन किए गए डाक्यूमेंट्स दिखाकर विशवास दिलाते हैं। बाद में पीड़ितों को पुलिस कार्रवाई की धमकी देकर और पैसे ले लेते हैं।
बता दे, इस जांच में सामने आया है किइस रैकेट का मुख्य अड्डा बिहार के नवादा जिले में है। यहां से पूरे देश में इस तरह की ठगी का नेटवर्क तेज़ी से फैलाया जा रहा है। पुलिस का मानना है कि इस गैंग ने अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर ली है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


