CBI अधिकारी बनकर कॉल पर बोला जालसाज- 'होगी गिरफ्तारी', झांसे में लेकर महिला के अकाउंट से उड़ाई रकम

Lucknow News: लखनऊ में CBI अफसर बनकर महिला से ठगी, OTP से अकाउंट से उड़े ₹22,500

Hemendra Tripathi
Published on: 1 Sept 2025 12:15 PM IST
CBI अधिकारी बनकर कॉल पर बोला जालसाज- होगी गिरफ्तारी, झांसे में लेकर महिला के अकाउंट से उड़ाई रकम
X

Lucknow  CBI Officer cyber fraud

Lucknow News: राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़े अनेकों मामले तेजी के साथ सामने आ रहे हैं। कभी ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर तो कभी अलग-अलग विभाग के अधिकारी बनकर जेल भेजने की धमकी देते हुए आम लोगों को ठगी का शिकार बना लेते हैं। इसी से जुड़ा एक मामला लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र से सामने आया, जहां साइबर ठगों ने एक महिला को CBI अधिकारी बनकर कॉल किया और केस दर्ज होने का झांसा देकर धमकाया। ठग ने महिला से 56 हजार रुपये मांगने के बाद उनके बैंक अकाउंट से OTP का इस्तेमाल कर 22,500 रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और थाना हजरतगंज तथा साइबर सेल में लिखित तहरीर दी। पुलिस ने IT एक्ट की धारा 66D में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

CBI अधिकारी बनकर किगा धमकी भरा कॉल, 56 हजार की रखी मांग

लखनऊ के हजरतगंज इलाके की रहने वाली नीलम शर्मा ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उनके मोबाइल पर बीते 27 अगस्त को एक कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को CBI में CO पद पर कार्यरत अधिकारी बताते हुए कहा कि वह ऑनलाइन वीडियो ज्यादा देखती हैं और उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धमकाते हुए कहा कि अगर गिरफ्तारी से बचना चाहती हैं तो तुरंत 56,000 रुपये उसके दिए गए नंबर पर भेजें।

OTP के जरिए अकाउंट से निकाले 22,500 रुपये

बताया जाता है कि जब पीड़िता ने रुपये भेजने से इंकार कर दिया तो उसके मोबाइल पर कई OTP आने लगे। थोड़ी देर बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उनके अकाउंट से अपने आप ही 22,500 रुपये कट गए। बैंक अकॉउंट से अचानक रकम कटने का मेसेज देखकर महिला के होश उड़ गए। घबराई महिला ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दी, जहां शिकायत दर्ज कर एकनॉलेजमेंट नंबर दिया गया। बाद में महिला ने थाना हजरतगंज और साइबर सेल में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई। थाना हजरतगंज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए IT एक्ट की धारा 66D के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साइबर सेल कॉल डिटेल्स, बैंक ट्रांजेक्शन और डिजिटल फॉरेंसिक की मदद से आरोपी की तलाश कर रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!