Award Winning चोरनी की गजब कहानी! दुकानों से चोरी कर कमाए 315 करोड़ रुपये, 28 बार जा चुकी है जेल, सच्चाई जान हैरान हो जायेंगे आप

Ajab Gajab Kelly Knowles Story: एक महिला द्वारा चोरी करके करोडों रुपये कमाने का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है।

Sonal Verma
Published on: 1 Aug 2025 3:53 PM IST
Kelly Knowles Story
X

Kelly Knowles Story

Ajab Gajab Kelly Knowles Story: ये दुनिया गजब के लोगों से भरी पड़ी है। कभी फेमस होने, तो कभी अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए लोग अजब-गजब कारनामें करने से भी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक मामला आया है ब्रिटेन से। यहां एक कीली नोल्स नाम की महिला को हेरोइन के नशे (Heroin Addiction) की ऐसी लत लगी कि इसे पूरा करने के लिए उसने चोरी करना शुरू कर दिया। वह चोरी भी छोटे-मोटे समानों की नहीं करती बल्कि, बड़े-बड़े लग्जरी सामनों को चुरा कर बेचने लगी। वो कहती है, “मुझे पता होता था किसका पे-डे कब है, किसके बच्चे का साइज क्या है, किसे कौन-सा ब्रांड पसंद है। चोरी मेरा धंधा बन गया था।“

ऐसे करती थी दुकानों में चोरी

कीली साधारण परिवार में पैदा हुई, लेकिन 13 साल की उम्र में जब वो एक 21 साल के शख्स से मिली तो उसकी जिंदगी बदल गई। स शख्स की वजह से वह हेरोइन की लत में फंस गई और फिर शुरू हुआ उसका ‘क्राइम करियर’। हर दिन सुबह उठकर कीली दुकानों की सिक्योरिटी चेक करती, फिर रोज 7 से 8 लाख रुपए का लग्जरी सामान चुराती और वॉट्सऐप पर 150 ग्राहकों को बेच देती थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि उसने ये लग्जरी सामान चुराकर और उन्हें बेचकर 315 करोड़ रुपये तक कमा लिये। वह खुद बताती है कि सिर्फ दो दिन दुकानें बंद होने पर ही उसने चोरी नहीं की, बाकी पूरा साल चोरी करती रही। इस चोरी के पैसे से वो नशा करती थी और एक वक्त था जब वह रोज 1 लाख रुपए का नशा लेती थी। फिर एक सुरक्षा गार्ड की मदद से उसने अपनी लत छोड़ी। अब कीली 18 महीने से नशे से दूर है और अपराध की दुनिया छोड़कर, दूसरे नशे में डूबे लोगों को बाहर निकालने का काम कर रही है। उसे नेशनल बिजनेस क्राइम सॉल्यूशन अवॉर्ड भी मिल चुका है।

28 बार जा चुकी है जेल

चोरी के अपराध में कीली को ब्रिटेन में 28 बार और एम्स्टर्डम में 3 बार जेल जाना पड़ा। एक सुरक्षा गार्ड ने दावा किया कि उसने सिर्फ एक स्टोर से 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का माल चुराया।

मिला है अवॉर्ड

आप जानकर हैरानी होगी कि कीली को ‘नेशनल बिजनेस क्राइम सॉल्‍यूशन अवार्ड’ भी मिल चुका है। वो आज वर्कशॉप्स में मोटिवेशनल स्पीच देती है और कहती है, “ मैं अनफिक्सेबल थी, लेकिन अब ठीक हूं। अगर मैं सुधर सकती हूं, तो कोई भी सुधर सकता है।”

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!