TRENDING TAGS :
ये क्या... अलास्का में ट्रंप से मिलने गया था पुतिन का हमशक्ल? इन तस्वीरों को देख हैरान हुए लोग!
Viral: पुतिन और ट्रंप की मुलाकात को लेकर इस वक़्त सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाज़ार गर्म हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि अलास्का में ट्रंप से जो मिलने आए थे, वो असल में पुतिन नहीं थे... बल्कि उनसे कोई मिलता जुलता हमशक्ल था। कई लोगों का ये भी कहना है कि ट्रंप से मिले पुतिन बेहद खुश दिखाई दिए।
Putin body double viral
Viral: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 अगस्त यानी शुक्रवार को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से अहम बैठक की थी। दोनों काफी गर्मजोशी मिज़ाज से मिले थे, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर इस वक़्त छाए हुए हैं। दोनों की मुलाकात को लेकर पहले से ही ऐसा कहा जा रहा था कि यूक्रेन मुद्दे पर भी उनकी बातचीत होगी, लेकिन इस बीच एक अलग ही मामले ने तूल पकड़ा हुआ है। सोशल मीडिया पर एक बहुत ही हास्यास्पद और रोचक षड्यंत्र वाली थ्योरी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया किया जा रहा है कि पुतिन खुद नहीं बल्कि उनके हमशक्ल ने ट्रंप से मिले थे।
दावे में कहा गया है कि पुतिन ने ट्रंप से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी, बल्कि उन्होंने अपने एक हमशक्ल को अलास्का भेजा था। इस थ्योरी में थोड़ा और ज़ोर डालने के लिए कहा गया है कि असली पुतिन का चेहरा और चाल-ढाल कुछ अलग है और जिसने ट्रंप से मुलाकात की थी, उस पुतिन का चेहरा और चाल-ढाल अलग थी। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स दावा कर रहे हैं कि अलास्का में गए ‘पुतिन’ के गालों की हड्डियां अधिक भरी हुई दिख रही थीं, जबकि कुछ अन्य लोगों को ये शक तब पैदा हुआ जब रूसी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान वो ज़रूरत से ज्यादा खुश दिखाई दिए।
पुतिन के कई हमशक्ल होने का किया जा रहा दावा
कुछ लोगों ने साजिश के इस दावे को और भी ज्यादा सीरियस बना दिया और आरोप लगाया कि पुतिन के जैसे कई लोग हैं जो कुछ वक़्त के लिए उनकी जगह पर सार्वजनिक रूप से सामने आते रहते हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘ये तो असली पुतिन हैं ही नही। वो बेकार पुतिन जो खासकर पर केवल छोटे-मोटे सार्वजनिक जगहों पर जाते हैं और जो किम से मिलने उत्तर कोरिया गए थे। उनकी हेयरलाइन और गालों पर भरे हुए बालों को तो ज़रा ध्यान दे देखिये...’.
कितनी सच्चाई है इन किये गए दावों में ?
इन सबके बीच एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘मुझे लगता है कि यह पुतिन का बॉडी डबल नंबर 5 है। ये थोड़ा भी पुतिन जैसा नहीं दिखता। उसके गाल गोल हैं’, तो एक अन्य यूज़र ने दावा किया, ‘उसके गाल काफी फुले और मोटे हैं और वह बहुत मुस्कुराता है। ऐसा लगता है कि वह हर वक़्त अपनी हंसी रोकने का प्रयास करता रहता है।'
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!