TRENDING TAGS :
पुतिन से मिलने के बाद ट्रंप ने इस नेता को किया कॉल, मीटिंग का भी बन गया प्लान
Trump Called Zelenskyy After Putin Meeting: पुतिन से अलास्का में मिलने के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की को कॉल कर उनसे बात की।
Trump Called Zelenskyy After Putin Meeting
Trump Called Zelenskyy After Putin Meeting: अमेरिका के अलास्का में ट्रंप और पुतिन की शनिवार को बैठक हुई। इस बैठक के बाद ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की फोन मिलाया और उनसे बात की और फिर दोनों ने अपना बयान जारी किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी कि वो हर तरह से सहयोग करने में तैयार हैं और इस सिलसिले में जेलेंस्की सोमवार को वाशिंगटन आकर ट्रंप से मुलाकात करेंगे।
ट्रंप- जेलेंस्की के बीच एक घंटे तक चली बात
ट्रंप और जेलेंस्की के बीच लगभग एक घंटे तक बात हुई। इसके बाद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हमारी लंबी बात हुई। हमने यूरोपीय नेताओं को इन्वाइट करने से पहले आमने-सामने बात करने का फैसला लिया। यूक्रेन शांति स्थापित करने के लिए तैयार है। राष्ट्रपति ट्रंप ने रूसी नेता के साथ अपनी बैठक और उनकी चर्चा के बारे में जानकारी दी है।'
जेलेंस्की ने आगे लिखा, 'हम यूक्रेन, अमेरिका और रूस के बीच त्रिपक्षीय बैठक के ट्रंप के प्रस्ताव का समर्थन करते हैं। इस दौरान प्रमुख और अहम मुद्दों पर नेताओं के स्तर पर चर्चा होगी। मैं सोमवार को वाशिंगटन डीसी में ट्रंप से मिलूंगा और युद्ध को खत्म करने से संबंधित सभी विचारों पर चर्चा करूंगा।'
जेलेंस्की की अपील
जेलेंस्की के मुताबिक, एक घंटे ट्रंप से बीतचीत में करीब आधा घंटा उनकी यूरोपीय नेताओं से भी बात हुई। उन्होंने लिखा, 'यह जरूरी है कि अमेरिका के साथ मिलकर विश्वसनीय सुरक्षा गारंटी सुनिश्चित करने के लिए यूरोपीय हर स्तर पर शामिल हो। हम सभी साझेदारहों के साथ अपनी स्थिति का समन्वय जारी रखेंगे। और मैं मदद के लिए सभी का शुक्रिया करता हूं।'
ट्रंप और पुतिन की बैठक
शनिवार को अलास्का के एंकोरेंज शहर में ट्रंप और पुतिन के बीच लगभग 3 घंटे तक बैठक हुई। लेकिन इसमें यूक्रेन के साथ सीजफायर पर कोई सहमति नहीं बन पाई। वहीं बैठक के बाद ट्रंप और पुतिन ने पत्रकारों के सवाल भी लेने में साफ मना कर दिया था। उन्होंने इतना बताया कि बैठक काफी अच्छी रही और उन्होंने कई बिंदुओं पर सहमति बनाई। बस अब कुछ ही बिंदु बचे हैं, लेकिन समझौता न होने तक कोई समझौता नहीं होगा। इसी के साथ अलगी चर्चा के लिए पुतिन ने ट्रंप को मॉस्को आने के लिए भी इन्वाइट किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!