TRENDING TAGS :
कांग्रेस में सीएम पोस्ट को लेकर बगावत तय! सिद्धारमैया से तनातनी के बीच डीके शिवकुमार ने बढ़ाई पार्टी की टेंशन
Karnataka CM Post fight: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ सत्ता संघर्ष के बीच उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की तंज भरी टिप्पणी ने कर्नाटक के नेतृत्व को लेकर नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है।
Karnataka CM Post fight: कर्नाटक में सरकार बनने के दो साल बाद नेतृत्व परिवर्तन की सुगबुगाहट के बीच डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने पार्टी और सिद्दारमैया की टेंशन बढ़ा दी है। उनके एक बयान आग में घी डाल दिया है। दरअसल, उन्होंने कहा कि जब भी और जैसे भी मौका मिले, उसे लपक लेना चाहिये।
केम्पागौड़ा जयंती समारोह के दौरान बेंगलुरु में एक क्रायक्रम के दौरान उन्होने कहा कि हम कुर्सी के लिये हमेशा लड़ते रहते हैं। आप वकील दूर बैठ कर कह रहे हैं कि आपको कुर्सी की चाहत नही हैं। लेकिन आप आइये और यहां बैठिये क्योंकि कुर्सी मिलना काफी मुश्किल है। जैसे ही मौका मिले लपककर उस पर बैठ जाना चाहिये। यहां इतनी अच्छी-अच्छी कुर्सियां हैं। ये मौका बेहद ही कम आता है। जब भी मौका मिले उसे लपक लीजिये। अब उनके इस बयान ने कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर नई अफवाहों को जन्म दे दिया है।
सिद्दारमैया ने किसी भी परिवर्तन को किया खारिज
इससे पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला से मीटिंग के बाद सीएम पद को लेकर चल रही किसी भी अफवाह को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा, सुरजेवाला ने साफ-साफ कहा है कि नेतृत्व में कोई भी बदलाव नहीं हो रहा तो यह संभावनायें क्यों जताई जा रही हैं? वो कर्नाटक का प्रभार संभाल रहे हैं। जब उनकी तरफ से ये कह दिया है कि कोई अटकलें नहीं लगानी चाहिये तब भी मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं। पार्टी में इसे लेकर कोई भी चर्चा नहीं है।
तब डीके ने भी काट ली थी कन्नी
दिल्ली से बेंगलुरु लौटे डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने तब इसे लेकर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था और कहा था कि सिद्धारमैया ने कर्नाटक को लेकर कांग्रेस आलाकमान के फैसले से सबको बता दिया है और कोई भी भ्रम की स्थिति नहीं है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!