Rajasthan SI Recruitment में पेपर लीक पर राजस्थान हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, एसआई भर्ती 2021 हुई रद्द

Rajasthan SI Recruitment Cancel: राजस्थान हाईकोर्ट का ने एसआई भर्ती 2021 को रद्द कर दिया गया है।

Sonal Verma
Published on: 28 Aug 2025 2:14 PM IST (Updated on: 28 Aug 2025 2:27 PM IST)
Rajasthan High Court Latest Verdict on SI Recruitment 2021
X

Rajasthan High Court Latest Verdict on SI Recruitment 2021

Rajasthan SI Recruitment Cancel: आज राजस्थान हाईकोर्ट की ओर से सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। कोर्ट की ओर से इस भर्ती की सुनवाई करते हुए एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने का फैसला सुनाया गया है। उच्च न्यायालय ने यह बड़ा फैसला परीक्षा में हुई गड़बड़ियों एवं पेपर लीक के मामले के चलते लिया है।

जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ का फैसला

जस्टिस समीर जैन की खंडपीठ ने बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2021 को रद्द कर दिया है। बता दें कि इस भर्ती में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में पिछले वर्ष 13 अगस्त को याचिकाएं दाखिल की गई थीं, जिनमें पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की मांग की गई थी।

'पूरी भर्ती रद्द करना हजारों योग्य उम्मीदवारों के भविष्य पर प्रहार'

इस मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने दलील दी थी कि भर्ती प्रक्रिया में केवल 68 अभ्यर्थियों की मिली भगत सामने आई है। इनमें 54 ट्रेनी एसआई, 6 चयनित उम्मीदवार और 8 फरार आरोपी शामिल थे।

सरकार का कहना था कि पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की बजाय सिर्फ दोषियों पर ही कार्रवाई हो रही है साथ ही मामले की जांच एसओजी कर रही है।

वहीं दूसरी ओर चयनित अभ्यर्थियों ने कोर्ट में कहा कि उन्होंने ईमानदारी से परीक्षा दी है और कई उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए अपनी पूर्व सरकारी नौकरी तक छोड़ी है। पूरी भर्ती रद्द करना हजारों योग्य उम्मीदवारों के भविष्य पर प्रहार होगा।

सब इंस्पेक्टर्स की पासिंग आउट परेड और नियुक्ति पर रोक

एसआई भर्ती परीक्षा को लेकर राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से 18 नवंबर 2024 को ट्रेनिंग ले रहे सब इंस्पेक्टर्स की पासिंग आउट परेड और नियुक्ति पर रोक लगा दी गई थी। कोर्ट ने कहा है कि इस भर्ती परीक्षा में बड़े पैमाने पर नकल हुई थी।

कोर्ट के फैसले का ये पड़ेगा प्रभाव

राजस्थान हाई कोर्ट के इस फैसले से उम्मीदवारों के ऊपर गहरा प्रभाव पड़ेगा। अदालत का मानना है कि चयन प्रक्रिया की शुचिता सर्वोपरि है और यदि उसमें संदेह है, तो पूरी भर्ती को जारी रखना उचित नहीं है ऐसे में हाईकोर्ट ने सभी तर्कों पर विचार करने के बाद भर्ती को रद्द करने का आदेश दिया।

इस फैसले से हजारों उम्मीदवारों के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल छा गए हैं। हालांकि, न्यायालय ने संकेत दिए हैं कि राज्य सरकार नई भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से शुरू कर सकती है।

सोशल मीडिया पर चल राह हैशटैग

इस भर्ती को रद्द करने को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा हो रही है। #si_भर्ती_2021_रद्द_करो,#HanumanBeniwal,#हनुमान_मतलब_जीतकी_गारंटी जैसे हैशटैग Trend कर रहे हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!