×

डेटिंग की दुनिया में बढ़ रहा 'गोल्ड डिगर टेस्ट' ट्रेंड, प्यार की परख या रिश्तों में बढ़ता अविश्वास?

Gold Digger Test: आजकल डेटिंग की दुनिया में एक अजीब सा ट्रेंड सामने आ रहा है, जिसे ‘गोल्ड डिगर टेस्ट’ कहा जा रहा है।

Ragini Sinha
Published on: 4 July 2025 1:00 PM IST (Updated on: 4 July 2025 1:00 PM IST)
Gold Digger dating test
X

Gold Digger dating test (Social media) 

Gold Digger Test: आजकल डेटिंग की दुनिया में एक अजीब सा ट्रेंड सामने आ रहा है, जिसे ‘गोल्ड डिगर टेस्ट’ कहा जा रहा है। इसका मतलब है कि कुछ लोग जानबूझकर अपने पार्टनर की नीयत जांचने के लिए ऐसे हालात बनाते हैं, जिससे यह पता चल सके कि सामने वाला पैसे में ज्यादा दिलचस्पी रखता है या रिश्ते में।

एक महिला ने इस मामले में बताया कि हम दोनों कई बार मिल चुके थे, वो डिनर का खर्च उठाता और मैं ड्रिंक्स का। एक दिन उसने मुझे फ्रोजन योगर्ट खाने के लिए बुलाया। जब बिल का टाइम आया, तो वो जल्दी से अपना योगर्ट छोड़कर पेमेंट करके एक तरफ खड़ा हो गया, जबकि मैं अभी चॉकलेट डाल ही रही थी। मुझे बहुत अजीब लगा कि मुझे अपने हिस्से का खुद पे करना पड़ा।


महिला ने आगे बताया कि वो वहां चुपचाप खड़ा रहा, जैसे कुछ हुआ ही न हो, लेकिन इसके बाद भी वो बार-बार मिलने का कहता रहा। उसकी अच्छी नौकरी थी, फिर भी 6 डॉलर के योगर्ट को लेकर ऐसा व्यवहार बहुत अजीब लगा।


ऐसी ही कई कहानियां आज सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं। कई लड़कियां बता रही हैं कि लड़के ये जानने के लिए ऐसा करते हैं कि क्या लड़की सिर्फ पैसे के लिए उनके साथ है या वाकई एक अच्छा रिश्ता चाहती है।


कुछ महिलाओं का सवाल ये है कि क्या किसी की नीयत जांचने का ये तरीका सही है? रिश्तों में भरोसा जरूरी होता है, टेस्ट नहीं। ऐसे ‘ट्रैप’ रिश्तों में शक को बढ़ाते हैं, प्यार को नहीं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story