Virat Kohli को भगवान मान रोज करता था पूजा, आरसीबी की जीत का जश्न मनाते-मनाते जमीन पर गिरा, मौत

Virat Kohli fan deth: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है। इस पल का करोड़ों समर्थक 18 साल से इंतजार कर रहे थे। विराट कोहली के ट्रॉफी उठाते ही हर समर्थक जश्न मनाने लगा। इस दौरन कर्नाटक के बेलगावी में जश्न मना रहे एक समर्थक की हृदय गति रुकने से मौत हो गई।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 4 Jun 2025 2:27 PM IST (Updated on: 4 Jun 2025 3:29 PM IST)
Virat Kohli fan deth
X

Virat Kohli fan deth (Photo: Social Media)

Virat Kohli fan deth: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पहली बार आईपीएल का खिताब जीता है। इस पल का करोड़ों समर्थक 18 साल से इंतजार कर रहे थे। विराट कोहली के ट्रॉफी उठाते ही हर फैन के दिल की धड़कनें तेज हो गईं। आरसीबी और विराट कोहली के समर्थक स्टेडियम, सोशल मीडिया और गली-मोहल्ले में जश्न मना रहे थे। यही जश्न एक शख्स की मौत का कारण बना गया। कर्नाटक के बेलगावी जिले में जश्न मनाते हुए युवक जमीन पर गिरा और मौत हो गई।

जीत का जश्न मना रहे युवक की मौत

कर्नाटक के बेलगावी में एक छोटे से गांव अवराडी में बड़ी संख्या में आरसीबी के समर्थक जीत का जश्न मना रहे थे। इसी दौरान एक फैन की अचानक मौत हो गई। यह मंजूनाथ कुंभारा नाम का युवक विराट कोहली का फैन था। वह जीत के बाद अपने दोस्तों के साथ खुशी मनाते हुए नाच और गाने के साथ पटाखे फोड़ रहा था। तभी अचानक मंजूनाथ कुंभारा जमीन पर गिर पड़ा। सभी को लगा मस्ती कर रहा है, लेकिन कुछ ही पल में सबकी हंसी चीख में बदल गई। मंजूनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।

हार्ट अटैक पड़ने से हुई युवक की मौत

मृतक मंजूनाथ की उम्र सिर्फ 25 साल थी। जहां कुछ देर पहले गांव में आतिशबाज़ी हो रही थी। उसकी मौत से जश्न और उत्साह का माहौल सन्नाटा में बदल गया। सभी ग्रामवासियों को मंजूनाथ की मौत ने झकझोर कर रख दिया है। उसके दोस्तों ने बताया कि वह विराट कोहली को भगवान मानता था, उनकी पूरजा तक करता था। आरसीबी की जीत के लिए रोज प्रार्थना करता था। डॉक्टरों के अनुसार उसे हार्ट अटैक आया था, उसका दिल ज्यादा उत्साह, भावनात्मक तनाव और लगातार डांस करने से जवाब दे गया था।

विराट कोहली के फैंस दे रहे श्रद्धांजलि

यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आरसीबी और विराट कोहली के फैंस ने मंजूनाथ को श्रद्धांजलि दे रहे है। कुछ लोगों ने लिखा, “जिस दिन का उसने सपना देखा था, उसी दिन वह चला गया। मंगलवार को आईपीएल 2025 का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। उस मैच में आरसीबी ने पीबीकेएस को 6 रन से हरा दिया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 43 रन बनाएं। इस जीत के हीरो क्रुनाल पांड्या रहे। उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!