IPL में विराट कोहली इतिहास रचने से सिर्फ तीन कदम दूर, इस भारतीय बल्लेबाज को छोड़ देगें पीछे

IPL 2025 Virat Kohli: विराट कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो वह ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। वह 13 मैच की 13 पारियों में 602 रन बनाकर पांचवें नंबर पर हैं। इस सीजन में विराट कोहली का सर्वाधिक स्कोर 73 रन है। विराट कोहली ने 8 हाफ सेंचुरी के साथ 61 चौके और 19 छक्के जड़े है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 May 2025 3:31 PM IST
IPL 2025 Virat Kohli
X

IPL 2025 Virat Kohli (Photo: Social)

IPL 2025 Virat Kohli: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच खेला जाएग। उस मैच का आयोजन मोहाली स्थित मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में गुरूवार 29 मई शाम 7:30 बजे से होगा। इस मैच में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इतिहास रच सकते है। वह सिर्फ रिकॉर्ड से 3 कदम दूर हैं। आईपीएल 2025 सीजन में बेंगलुरु (RCB) के धाकड़ बल्लेबाज और रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली गजब की लय में दिखे है। वह 602 रन बना चुके है।

आईपीएल में विराट के नाम चौके

इस आईपीएल सीजन में विराट कोहली के बल्ले से 8 अर्धशतक आएं है। उन्होंने टीम को सलामी बल्लेबाज के तौर पर बेहतरीन शुरुआत दिलाई है। आज विराट कोहली एक महारिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। आईपीएल में शिखर धवन ने कई टीमों के लिए अपना योगदान दिया है। शिखर धवन ने आईपीएल में 222 मैच की 221 पारियों में 768 चौके लगाए हैं। विराट कोहली ने 265 मैच की 257 पारियों में 766 चौके लगाए हैं। शिखर धवन का महारिकॉर्ड तोड़ने से विराट कोहली महज 3 चौके दूर हैं।

लिस्ट में सचिन तेंदुलकर नहीं

विराट कोहली के बाद डेविड वॉर्नर तीसरे नंबर पर हैं। डेविड वॉर्नर के नाम आईपीएल में 663 चौके हैं। उन्होंने 184 मैच की 184 पारियां लगाई हैं। इस सीजन डेविड वॉर्नर कोई टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं। जिन्होंने 630 चौके लगाए हैं। उसके लिए 265 पारियां ली हैं। जबकि पांचवें स्थान पर केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे 514 चौकों के साथ मौजूद है। इसके लिए उन्होंने 198 मैच की 183 पारियां ली हैं। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 295 चौके बहुत नीचे हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा चौके

1. शिखर धवन - 768 चौके

2. विराट कोहली - 766 चौके

3. डेविड वॉर्नर - 663 चौके

4. रोहित शर्मा - 630 चौके

5. अजिंक्य रहाणे - 514 चौके

विराट के नाम अर्धशतक का रिकॉर्ड

लखनऊ के खिलाफ विराट कोहली अर्धशतक लगाते ही आईपीएल में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। वह पचासा जड़ते ही डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए थे। इससे पहले कोहली और वॉर्नर संयुक्त रूप से शीर्ष पर थे। इन दोनों बल्लेबाजों के नाम आईपीएल में 62-62 अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था। अब विराट कोहली के नाम 63 अर्धशतक हो गए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान दिग्गज सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। जिन्होंने आईपीएल में 46 अर्धशतक लगाए हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!