TRENDING TAGS :
Ind vs Eng Oval Test: बस कुछ गेंदों का खेल बाकी! टीम इंडिया करेगी इतिहास या छिन जाएगा मैच? जानें पूरा हाल
Ind vs Eng Oval Test: चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया।
Ind vs Eng Oval Test
Ind vs Eng Oval Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में चल रहे टेस्ट मैच का चौथा दिन बारिश की वजह से समय से पहले खत्म करना पड़ा। जब खेल रोका गया, तब इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 339 रन बना लिए थे। अब इंग्लैंड को जीत के लिए सिर्फ 35 रन और चाहिए। वहीं, अगर क्रिस वोक्स इंजरी के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आते हैं, तो भारत को जीत के लिए सिर्फ 3 विकेट की जरूरत होगी।
चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी.
हैरी ब्रूक को मिला जीवनदान
हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला था. उसका उन्होंने फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा. ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. टीम का स्कोर जब 301 था, तब वे चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. बेथेल 5 रन बनाकर आउट हुए. छठे विकेट के रूप में जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए. यह टेस्ट में उनका 39वां शतक था. क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद हैं. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए हैं.
टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई
इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी. यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया था. इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली थी. इस तरह इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 374 का लक्ष्य मिला.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!