TRENDING TAGS :
बाहर लोग मरते रहे, अंदर जीत का जश्न चलता रहा, चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के विजय जुलूस में बड़ा हादसा
RCB Victory Parade: आईपीएल 2025 के फाइनल में पंजाब को हराने के बाद बुधवार को बेंगलुरू ट्रॉफी के साथ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिेए पहुंची थी। यह समारोह शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया। इसके बाद भी स्टेडियम के अंदर जीत का जश्न चलता रहा।
RCB Victory Parade in Bangalore (Photo: Social Media)
RCB Victory Parade in Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल में पंजाब किंग्स को हराने के बाद बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ट्रॉफी के साथ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न मनाने के लिेए पहुंची थी। यह समारोह शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया। स्टेडियम के बाहर अचानक भगदड़ मचने से कई लोग घायल हो गए। जबकि 11 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद भी स्टेडियम के अंदर जश्न चलता रहा। हादसे के बाद भी जश्न मनाने पर लोग सवाल खड़े कर रहे है।
आरसीबी टीम का सम्मान समारोह का आयोजन
बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के कई हिस्सों में बारिश हुई। इसके बाद भी हजारों की संख्या में आरबीसी के फैंस एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इकट्ठा हुए थे। आरसीबी खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन था। यह समारोह शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर एक बड़ा हादसा हो गया।
बेंगलुरू पुलिस ने पहले ही जारी की थी एडवाइजरी
चिन्नास्वामी स्टेडियम के गेट नंबर 6 के बाहर भगदड़ मच गई। विक्ट्री परेड को लेकर बेंगलुरू पुलिस ने एडवाइजरी जारी थी। इसके बावजूद भारी संख्या में लोग स्टेडिम पहुंचे थे। यहां हालात बेकाबू हो गए लोग दीवारों और पेड़ों पर चढ़कर प्लेयर्स की एक झलक पाने को बेताब हो गए। इस हादसे में कम-से कम 11 लोग की मौत हो गई।
मौके पर आपातकालीन सेवाएं शुरू
जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ कैसे मची, अभी तक यह साफ नहीं हो सका है। हादसे के पीछे आयोजकों की लापरवाही और भीड़ नियंत्रण में चूक की आशंका जताई जा रही है। इस हादसे के बाद लोगों निकालने के लिेए मौके पर आपातकालीन सेवाएं शुरू की गई।
हादसे के बाद भी मनाया गया जश्न
सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस बीच पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जगह-जगह बैरिकेटिंग कर दी है। इस सबके बाद भी स्टेडियम में जीत का जश्न मनाया गया। जिसे लेकर लोग नाराजगी जता रहे है। कर्नाटक के डीसीएम डी.के. शिवकुमार ने कहा, मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की और मैं अस्पताल जा रहा हूं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!