×

IPL 2025 Closing Ceremony: आईपीएल फाइनल में मनाया जाएगा ऑपरेशन सिंदूर का जश्न, भारतीय सशस्त्र बलों के जवानों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

IPL 2025 Closing Ceremony: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का फाइनल मैच खेला जाएगा। उस मैच में ऑपरेशन सिंदूर की सलफलता का जश्न मनाया जाएगा। साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 27 May 2025 4:43 PM IST
IPL 2025 Closing Ceremony
X

IPL 2025 Closing Ceremony (Photo: Social Media)

IPL 2025 Closing Ceremony: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मंगलवार को आखिरी लीग मैच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में होगा। फाइनल मैच से पहले समापन समारोह का आयोजन होगा। उसमें ऑपरेशन सिंदूर की सलफलता का जश्न मनाया जाएगा। उसके साथ ही भारतीय सशस्त्र बलों के बलिदानी जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

अहमदाबाद में खिताबी रेस का मैच

आईपीएल प्लेऑफ का पहला क्वालीफ़ायर 1 मैच मोहाली में 29 मई को होगा। क्वालीफ़ायर 1 की विजेता पहली फाइनलिस्ट टीम बन जाएंगी। जो अहमदाबाद के लिए रवाना हो जाएगी। उसके बाद मोहाली में ही 30 मई को एलिमिनेटर मैच होगा। जिसे जीतने वाली टीम क्वालीफ़ायर 2 खेलने के लिए अहमदाबाद रवाना होगी। जबकि हारने वाली टीम खिताबी रेस से बाहर हो जाएगी।

फाइनल से पहले समापन समारोह

उसके बाद 1 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में क्वालीफ़ायर 2 में टीमें भिड़ेगी। जिसे जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी। उसके बाद खिताबी भिड़ंत 3 जून को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में होगी। जिस मैच से पहले समापन समारोह का आयोजन होगा। उसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा।

खास मेहमानों की लिस्ट तैयार

इसके लिए बीसीसीआई ने खास मेहमानों की लिस्ट तैयार की है। उसमें भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ, चीफ ऑफ नेवी स्टाफ और चीफ ऑफ एयर स्टाफ आदि प्रमुख मेहमान होगे। कश्मीर घाटी के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था। उस हमले में 26 भारतीयों को आतंकियों ने मौत के घाट उतार दिया था।

आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक

इसके बाद भारतीय सेना ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान सेना ने फायरिंग और ड्रोन से हमले किए थे। हालांकि भारत के सुरक्षा सिस्टम ने इन ड्रोन को मार गिराया था। इस तनाव के चलते आईपीएल 2025 का आयोजन एक हफ्ते के लिए स्थगित किया गया था।

प्लेऑफ में पहुंची ये चार टीम

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए 4 टीम फाइनल हो चुकी है। जबकि 6 टीमें बाहर हो चुकी है। पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंची है। एलएसजी बनाम आरसीबी मैच के बाद तय होगा कि पंजाब के साथ क्वालीफ़ायर 1 में कौन सी टीम खेलेगी। जबकि किन टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच होगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story