TRENDING TAGS :
बुजुर्ग बने विजेता! वेटरन टेनिस टूर्नामेंट में विभिन्न वर्ग में खिलाड़ी जीते
Lucknow News: वेटरन टेनिस टूर्नामेंट-2025 का फाइनल मुकाबला लामार्टिनियर कॉलेज की लॉन टेनिस मैदान पर आयोजित हुआ।
Tennis Tournament in Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: एसबी लाल एडवोकेट मेमोरियल वेटरन टेनिस टूर्नामेंट-2025 के फाइनल मुकाबला खेला गया। यह मैच लामार्टिनियर कॉलेज की लॉन टेनिस मैदान पर आयोजित हुआ। उसमें हिमांशु ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भूपेंद्र चौधरी को 7-6 से हराकर 35 साल से अधिक आयु वर्ग का एकल खिताब जीत लिया। निर्णायक क्षणों में हिमांशु ने अपनी बेहतरीन लय दिखाई, जिससे वे भूपेंद्र पर भारी पड़े। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में खिलाड़ियों ने अपने-अपने वर्गों में शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
यह बने विजेता
45 वर्ष से अधिक युगल: भूपेंद्र चौधरी और डॉ. अपूर्व की जोड़ी ने सत्य पाठक और श्रीवत्सन को 6-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
55 वर्ष से अधिक युगल: नवीन चरण और अजीत दुबे की जोड़ी ने संजय कुमार और भरत दुबे को 6-4 से हराया।
35 वर्ष से अधिक युगल: आदित्य कपूर और अंकुर की जोड़ी ने अश्विनी सिंह और अभिषेक विक्रम सिंह को 6-3 से हराया।
65 वर्ष से अधिक युगल: एचआई राय और एसबी खंडेलवाल ने भारत लाल और अयाज को 6-3 से हराया।
45 वर्ष से अधिक एकल: निशांत ने सत्य पाठक को 6-2 से मात दी है।
55 वर्ष से अधिक एकल: लक्ष्मण सिंह ने भारत दुबे को 6-3 से हराया।
65 वर्ष से अधिक एकल: मनोज ने अयाज को 6-2 से मात दी।
टूर्नामेंट का हुआ समापन
इस टूर्नामेंट का तीन दिन तक आयोजन चला। उसके बाद फाइनल मैच के साथ समापन हुआ। जिसमें एक पुरस्कार समारोह आयोजित हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक माथुर (उच्च न्यायालय) और विशिष्ट अतिथि बीडी पॉलसन ने विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान कई गणमान्य व्यक्ति और खिलाड़ी भी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!