SA vs AUS 2nd T20: टी20 मैच में हुआ चमत्कारी पल, स्टंप पर लगी गेंद, गिल्लियां नहीं गिरी! Video

12 अगस्त को SA vs AUS 2nd T20 में एक चमत्कारी पल हुआ, जब गेंद स्टंप्स पर लगी लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। साउथ अफ्रीका के डेवाल्ड ब्रेविस ने 125* रन बनाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

Harsh Sharma
Published on: 13 Aug 2025 2:51 PM IST
SA vs AUS 2nd T20: टी20 मैच में हुआ चमत्कारी पल, स्टंप पर लगी गेंद, गिल्लियां नहीं गिरी! Video
X

SA vs AUS 2nd T20: 12 अगस्त को साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला डार्विन के मरारा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। इस मैच में एक बहुत ही अजीब घटना हुई, जब गेंद सीधे स्टंप पर लगी, लेकिन गिल्लियां गिरने के बजाय अपनी जगह पर बनी रहीं। क्रिकेट के नियमों के अनुसार, जब गिल्लियां नहीं गिरतीं, तो बल्लेबाज को आउट नहीं माना जाता, और इस मुकाबले में ऐसा ही हुआ।

तेज गेंद के बावजूद बच गए बल्लेबाज

यह घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर के दौरान घटी। साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश ने ऑफ-स्टंप पर एक फुल-लेंथ गेंद डाली, जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल ओवेन ने लॉफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन वह पूरी तरह चूक गए। गेंद सीधा स्टंप पर लगी, लेकिन गिल्लियां अपनी जगह पर टिकी रहीं। कॉर्बिन बॉश और उनके साथी खिलाड़ी रयान रिकेलटन और रासी वैन डेर डुसेन भी हैरान हो गए कि गिल्लियां नहीं गिरीं। हालांकि, मिचेल ओवेन का यह भाग्य ज्यादा देर तक नहीं चला और 13 गेंदों में 8 रन बनाकर वह क्वेना मफाका की गेंद पर आउट हो गए और पवेलियन लौट गए।

कॉर्बिन बॉश का शानदार स्पेल

कॉर्बिन बॉश ने इस मैच में 3 ओवर गेंदबाजी की और सिर्फ 20 रन दिए। उन्होंने मिचेल मार्श, बेन ड्वार्शुइस और एडम जम्पा के विकेट भी अपने नाम किए। अगर ओवेन का विकेट भी उन्हें मिल जाता, तो यह उनका चौथा शिकार होता।

साउथ अफ्रीका की शानदार जीत

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए 21 साल के डेवाल्ड ब्रेविस बने मैच के हीरो, जिन्हें "बेबी ऐबी" के नाम से भी जाना जाता है। ब्रेविस ने इस मैच में अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा और सिर्फ 56 गेंदों पर नाबाद 125 रन बनाए। उनकी इस पारी में 12 चौके और 8 शानदार छक्के शामिल थे। ब्रेविस की यह पारी साउथ अफ्रीका की टी20I हिस्ट्री का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बन गई है।

मैच का हाल

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 218/7 रन बनाए। जवाब में, ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 165 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब तीसरा और निर्णायक मुकाबला सीरीज के विजेता का फैसला करेगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!