AUS vs WI 2nd Test: कैरेबियाई गेंदबाजों का कहर, कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेला, मैच में आई तगड़ी उलटफेर

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कंगारू टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। बारिश से प्रभावित इस दिन में ऑस्ट्रेलिया केवल 286 रन पर ऑल आउट हो गया। जानें, इस रोमांचक मुकाबले का पूरा हाल।

Harsh Sharma
Published on: 4 July 2025 3:21 PM IST
AUS vs WI 2nd Test Caribbean bowlers furious Kangaroo team pushed on backfoot I steps reversed in match
X

AUS vs WI 2nd Test Caribbean bowlers furious Kangaroo team pushed on backfoot I steps reversed in match

AUS vs WI 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कंगारू टीम को बैकफुट पर डाल दिया है। ग्रेनेडा के सेंट जॉर्ज में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 286 रन पर ऑल आउट हो गई। बारिश के कारण दिन में केवल 66.5 ओवर ही खेले जा सके, लेकिन इस कम वक्त में भी वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। ओपनर सैम कांस्टास 25 रन बनाकर आउट हो गए, वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कैमरन ग्रीन ने 26 रन बनाए, जबकि ट्रैविस हेड ने 29 रन की पारी खेली। हालांकि, ये सभी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और जल्द ही आउट हो गए।

स्मिथ का फ्लॉप प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब स्टीव स्मिथ, जो चोट से वापसी कर रहे थे, केवल 3 रन बनाकर आउट हो गए। उनका यह फ्लॉप प्रदर्शन टीम के लिए निराशाजनक था।

कैरी और वेबस्टर की संघर्षपूर्ण साझेदारी

जब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 110 रन पर 5 विकेट था, तब टीम मुश्किल में थी। ऐसे में बीयू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने 60 और 63 रन बनाकर छठे विकेट के लिए 112 रन की साझेदारी की। इन दोनों की साझेदारी ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद पैट कमिंस ने 17 रन, नाथन लायन ने 11 और जोश हेजलवुड ने 10 रन जोड़े। मिचेल स्टार्क भी केवल 6 रन ही बना सके और स्टीव स्मिथ के बाद वे दूसरे बल्लेबाज थे जो दोहरे अंक तक नहीं पहुंचे।

वेस्टइंडीज के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अल्जारी जोसेफ ने सबसे प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने 15.5 ओवर में 61 रन देकर 4 विकेट झटके। जेडन सील्स को 2 विकेट मिले, जबकि शमार जोसेफ, एंडरसन फिलिप और जस्टनी ग्रीव्स ने एक-एक विकेट लिया। पहले टेस्ट में शमार जोसेफ और जेडन सील्स ने विकेट चटकाए थे, और इस बार अल्जारी जोसेफ ने अपनी गेंदबाजी से वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

ख्वाजा का बड़ा रिकॉर्ड

हालांकि, इस मैच में उस्मान ख्वाजा केवल 16 रन बना सके, लेकिन उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं। ख्वाजा ने यह रिकॉर्ड 83 टेस्ट मैचों की 149 पारियों में बनाया है और उनके नाम 16 टेस्ट शतक भी हैं।

बारिश ने डाला असर

पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और केवल 66.5 ओवर का खेल हो सका, लेकिन इतने कम समय में ही मुकाबला काफी रोमांचक हो गया है। अब सभी की नजरें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर होंगी कि क्या वे वेस्टइंडीज को सस्ते में समेटकर मैच में वापसी करेंगे, या फिर कैरेबियाई बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया पर और दबाव बनाएंगे?

1 / 8
Your Score0/ 8
Harsh Sharma

Harsh Sharma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!