TRENDING TAGS :
IPL 2025 Final जीते तो इतिहास रच देंगे श्रेयस अय्यर, धोनी, कोहली और रोहित भी नहीं बना पाए ये रिकॉर्ड
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 के फाइनल मुकाबले में सभी की निगाहें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होगी। इस बार आईपीएल में श्रेयस अय्यर अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में कामयाब होते हैं, तो वह एक ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में कोई भी कप्तान नहीं बना पाया है।
IPL 2025 Final (Photo: Social Media)
IPL 2025 Final: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला पंजाब और बेंगलुरु के बीच मैच खेला जाएंगा। सभी की निगाहें पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व कप्तान विराट कोहली पर होगी। इस बार आईपीएल में श्रेयस अय्यर अपनी टीम को ट्रॉफी जिताने में कामयाब होते हैं, तो वह एक ऐसा रिकॉर्ड बना देंगे, जो टूर्नामेंट के इतिहास में कोई भी कप्तान नहीं बना पाया है। अपनी टीम को पांच-पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी और महान बल्लेबाज विराट कोहली भी नहीं बना पाए हैं।
तीन अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर श्रेयस अय्यर ने पहले ही एक रिकॉर्ड बना दिया है। वह आईपीएल इतिहास के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने तीन अलग-अलग टीमों को फाइनल में पहुंचाया है। इससे पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स और 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को फाइनल तक पहुंचाया था। उन्होंने केकेआर को खिताब भी जितवाया था। अब पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाकर उपलब्धि को और भी खास बना दिया है। ऐसा कारनामा आईपीएल के बड़े-बड़े दिग्गजों रोहित शर्मा (मुंबई इंडियंस), एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स) और विराट कोहली (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) ने अपनी पूरी कप्तानी के करियर में नहीं किया।
दो टीम को बना सकते खिताब विजेता
इन कप्तानों ने अपनी टीमों को कई बार फाइनल में पहुंचाया है, लेकिन वे एक ही टीम के कप्तान रहे। यदि श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब आईपीएल 2025 का फाइनल जीतती है। तो वह दो अलग-अलग टीमों के लिए आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले पहले कप्तान बन जाएंगे। उन्होंने 2024 में कोलकाता को अपनी कप्तानी में खिताब जिताया था। अब पंजाब को चैंपियन बनाते हैं, तो यह इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ देगा। रोहित शर्मा ने मुंबई के लिए पांच खिताब जीते हैं, एमएस धोनी ने चेन्नई के लिए पांच खिताब जीते हैं, लेकिन दोनों ने पांचों खिताब एक ही फ्रेंचाइजी के लिए जीते हैं। श्रेयस अय्यर के पास इस मामले में आगे निकलने का मौका है।
श्रेयस अय्यर का सीजन में शानदार प्रदर्शऩ
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की कप्तानी श्रेयस अय्यर ने शानदार तरीके से संभाली है। उन्होंने क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 41 गेंदों में जोरदार नाबाद 87 रन की पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया था। जिसमें 5 चौके और 8 छक्के शामिल थे। वह सीजन के 16 मैचों में 603 रन बना चुके हैं। जिसमें उनका औसत 54.82 और स्ट्राइक रेट 175.80 का है। उन्होंने इस सीजन में 39 छक्के जड़े हैं, जो आईपीएल के एक सीजन में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्कों का नया रिकॉर्ड है। उन्होंने विराट कोहली के 38 छक्कों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। पंजाब की टीम प्लेइंग इलेवन में कई अनकैप्ड खिलाड़ी होने के बाद भी शानदार प्रदर्शऩ कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!