TRENDING TAGS :
IPL क्वालीफायर 1 में पंजाब की हार के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर बोले, "हम लड़ाई हारे लेकिन युद्ध नहीं...
IPL Qualifier-1: पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। मैच जीतकर बेंगलुरु ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। इस हार पर कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम लड़ाई हारे हैं लेकिन युद्ध नहीं।
Shreyas Iyer Statement (Photo: Social Media)
IPL Qualifier 1: आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला गया। पंजाब किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर बेंगलुरु के खिलाफ 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी है। मैच जीतकर बेंगलुरु ने 9 साल बाद आईपीएल फाइनल में जगह बनाई। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब के पास क्वालीफायर-2 में जीत हासिल कर फाइनल में जगह बनाने का मौका होगा। इसको ध्यान में रखते हुए कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम लड़ाई हारे हैं लेकिन युद्ध नहीं।
मैच के बाद बोले श्रेयस अय्यर बोलें
बेंगलुरु के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा, ये ना भूलने वाला दिन, लेकिन हमें वापस ड्राइंग बोर्ड पर जाना होगा, हम असमंजस में थे और हमने बहुत सारे विकेट गंवा दिए, वापस जाकर कुछ समझा जा सके, प्लानिंग में अपने फैसलों पर कोई संदेह नहीं है, मैदान के बाहर यह बिल्कुल सही था, अमल नहीं कर सके, गेंदबाजों को दोषी नहीं ठहरा सकते, हमने बहुत छोटा टोटल दिया, विकेट के ऊपर हमें अपनी बैटिंग पर काम करना होगा। यहां सभी मैचों में असमतल उछाल था, ऐसे बहाने नहीं बना सकता है, क्योंकि हम प्रोफेशनल हैं, हमें इसके हिसाब से काम करना है, हम लड़ाई हारे हैं लेकिन युद्ध नहीं।
मैच में पंजाब की खराब बल्लेबाजी
आईपीएल का पहला क्वालीफायर मैच मोहाली स्थित मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला गया। मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में पंजाब की ना बैटिंग अच्छी रही और ना ही गेंदबाजी में धार नजर आई। पंजाब किंग्स पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरी। टीम की बैटिंग काफी खराब नजर आई। पंजाब ने सिर्फ 14.1 ओवर में 101 रन पर 10 विकेट गंवा दिए। इस दौरान टीम के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 17 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रन स्कोर किए। अजमतुल्लाह उमरजई (18) और प्रभसिमरन सिंह (18) ने दहाई का आंकड़ा पार किया। सभी अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट के स्कोर तक ही पहुंच सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!