TRENDING TAGS :
यूपी प्रो हैंडबॉल लीग ट्रॉफी का अनावरण, 25 दिसंबर से 8 टीमें भिड़ेंगी, कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
UP Pro Handball League: शुक्रवार को राणा प्रताप मार्ग स्थित एक होटल में लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 20 अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
यूपी प्रो हैंडबॉल लीग ट्रॉफी का अनावरण (photo: social media )
UP Pro Handball League: प्रदेश में हैंडबॉल को बढ़ावा देने के लिए यूपी प्रो हैंडबॉल लीग का आयोजन 25 दिसंबर से किया जाएगा। इस लीग का उद्घाटन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होगा। लीग की आठ प्रतिभागी टीमों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इस लीग का ब्रांड एंबेसडर भारतीय हैंडबॉल टीम के पूर्व उपकप्तान नवीन पूनिया को बनाया गया हैं।
चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण हुआ
शुक्रवार को राणा प्रताप मार्ग स्थित एक होटल में लीग की ट्रॉफी का अनावरण किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के 20 अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि के साथ ग्रुप फोटो हुई। उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. आनंदेश्वर पांडेय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह लीग प्रदेश में हैंडबॉल खेल के गौरव और नई संभावनाओं का प्रतीक है।
लीग में 150 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
यूपी हैंडबॉल लीग के महासचिव अमित पांडेय ने बताया कि लीग में कुल 150 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिनमें 130 खिलाड़ी यूपी के और 20 खिलाड़ी बाहरी होंगे। इस लीग में कुल 39 रोमांचक मुकाबले खेले जाएंगे। इस लीग का उद्देश्य खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का मंच देना है। लीग को पेशेवर स्वरूप देने के लिए जल्द ही फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों की नीलामी की घोषणा की जाएगी।
आठ टीमों के नाम और पुरस्कार राशि
इस लीग में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इनमें लखनऊ लेपईस, मेरठ राउडीज, अलीगढ़ वारियर्स, काशी रुद्रास, गाजियाबाद थंडर्स, अयोध्या रक्षक, नोएडा ब्लास्टर्स और आगरा टाइटंस शामिल हैं। विजेता टीम को 10 लाख रुपए, उपविजेता को 7 लाख रुपए और तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों को 2.5-2.5 लाख रुपए का नकद पुरस्कार मिलेगा। लीग की ट्रॉफी प्योर मेटल से बनी है और 22 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग से सजी है। इसमें हैंडबॉल के नेट और गेंद का डिजाइन शामिल है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!