Vaibhav Suryavanshi की उम्र पर Vijender Singh का दावा, कहा- 'उम्र छोटी करके…’

Vijender Singh controversial tweet on Vaibhav Suryavanshi: पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर विवादित बयान दिया है।

Anupma Raj
Published on: 1 May 2025 4:32 PM IST
Vaibhav Suryavanshi की उम्र पर Vijender Singh का दावा, कहा- उम्र छोटी करके…’
X

Vijendra Singh Vaibhav Suryavanshi (Credit: Social Media)

Vijender Singh controversial tweet on Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 में Rajasthan Royals के खिलाड़ी Vaibhav Suryavanshi ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

मात्र 14 साल की उम्र में बिहार के युवा खिलाड़ी ने शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। हालांकि इस बीच पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने वैभव सूर्यवंशी को लेकर विवादित बयान दिया है।


वैभव सूर्यवंशी की उम्र पर विजेंद्र सिंह का चौंकाने वाला दावा (Vijender Singh controversial tweet on Vaibhav Suryavanshi):

राजस्थान रॉयल्स के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी इन दिनों अपने प्रदर्शन को लेकर चर्चा में हैं। वैभव ने Gujarat Titans जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ 35 बॉल पर शतक ठोक इतिहास रच दिया। हालांकि इस बीच उनकी उम्र को लेकर विवाद की वजह से वैभव खबरों में हैं।

कई लोग वैभव पर उम्र कम बताने का आरोप लगा रहे हैं। इस लिस्ट में पूर्व भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह का भी नाम जुड़ गया है।

विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट किया जिसने इस विवाद को और भी ज्यादा हवा दी। विजेंद्र सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा कि, भाई आजकल उम्र छोटी करके क्रिकेट में भी खेलने लगे हैं?” उनके इस पोस्ट को वैभव सूर्यवंशी एज कॉन्ट्रोवर्सी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।

वैभव सूर्यवंशी पर लगे एज फ्रॉड के आरोप पर वैभव के पिता संजीव सूर्यवंशी ने जवाब देते हुए कहा कि, जब वैभव 8 साल के थे तब उनका ऑफिशियल बोन टेस्ट भी हुआ था। ये टेस्ट बीसीसीआई द्वारा प्रमाणित है। ये टेस्ट युवा खिलाड़ियों के उम्र की जांच के लिए ही होता है।

बता दें कि IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी ने कमाल की प्रदर्शन की है। अपने बल्लेबाजी से रातों रात स्टार बनने वाला राजस्थान का ये खिलाड़ी अब लाखों दिलों पर राज कर रहा है। फैंस को अब राजस्थान रॉयल्स के अगले मैच का इंतजार है। वैभव ने इस सीजन अब तक जबरदस्त प्रदर्शन किया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!