Citroen Basalt X Car: लॉन्‍च से पहले स्पॉट हुई Citroen Basalt X, ऐसा होगा कार का इंजन

Citroen Basalt X Car: भारत में कई जबरदस्त कार लॉन्च होती है

Anjali Soni
Published on: 4 Sept 2025 7:10 AM IST
Citroen Basalt X Car
X

Citroen Basalt X Car(photo-social media)

Citroen Basalt X Car: भारत में कई जबरदस्त कार लॉन्च होती है, जिसमें सिट्रॉएन की ओर से भी बाजार में कूप एसयूवी के तौर पर बेसाल्‍ट की बिक्री भी हुई है। जल्दी ही कंपनी की तरफ से Citroen Basalt X को भी लॉन्च किया जाएगा। चलिए जानते है इस इस एसयूवी को कब लॉन्‍च किया जाएगा। साथ ही इसके फीचर्स पर भी नजर डालते हैं।

जानें कब लॉन्‍च होगी Citroen Basalt X

सिट्रॉएन की ओर से बेसाल्‍ट एक्‍स को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई अपडेट के साथ पेश किया जाएगा। सिट्रॉएन की बेसाल्‍ट एक्‍स लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान फिर से स्पॉट हुई है। इस एसयूवी के एक्‍स वर्जन में कॉस्‍मैटिक बदलाव ही किए गए है, इसमें कई अपडेट देखने को मिलेंगे। सिट्रॉएन की ओर से बेसाल्‍ट एक्‍स में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया जाने वाला है। इसमें इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, नई अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा, लेदरेट सीट्स, ड्यूल टोन इंटीरियर, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज फीचर्स भी शामिल है। साथ ही इसमें कई कलर ऑप्शन भी दिए गए है।

इंजन

इस एसयूवी में उसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है जो सामान्‍य वर्जन में मिलता है। इसमें 1.2-लीटर की क्षमता के तीन सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल है। इस इंजन से एसयूवी को 108 बीएचपी की पावर और 205 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क दिया है। इस इंजन के साथ इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फीचर्स मिलते हैं।

इस दिन होगी लॉन्च

एसयूवी के एक्‍स वर्जन को पांच सितंबर को भारत में औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जानें वाला है। सिट्रॉएन की ओर से भारत में बेसाल्‍ट को कूप एसयूवी के तौर पर ऑफर किया गया है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv के साथ है, इसे मिड साइज एसयूवी से टक्कर मिलेगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Anjali Soni

Anjali Soni

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!