TRENDING TAGS :
Hyundai Car Price GST Cut: GST कटौती के बाद हुंडई कारों को लेने का सुनहरा मौका, जानिए पूरा डिटेल
Hyundai Car Price GST Cut: अब ग्राहकों को हुंडई की कारें कम कीमत पर खरीदना आसान हो जाएगा अगर सरकार इस दीवाली के मौके पर GST में कटौती करके 28 से कमकर 18 प्रतिशत कर देती है तो।
Golden Opportunity to buy Hyundai Cars (Image Credit-Social Media)
Hyundai Car Price GST Cut: आप अगर कार खरीदने का प्लान बना रहें हैं तो एक शानदार मौका आपका इंतजार कर रहा है। खुशखबरी की बात ये भी है कि इस दिवाली तक हुंडई की कार खरीदना पहले से सस्ता हो सकता है। अगर सरकार इस दीवाली के मौके पर GST में कटौती करके 28 से कमकर 18 प्रतिशत कर देती है, तो अब ग्राहकों को हुंडई की कारें कम कीमत पर खरीदना आसान हो जाएगा। इस कटौती के बाद छोटी हैचबैक कारों से लेकर SUVs टॉप-सेगमेंट तक इन सभी मॉडल पर हजारों से लाखों रुपये तक की बचत होने की उम्मीद की जा रही है। GST कटौती के बाद भी ये देखने की बात होगी कि हुंडई कंपनी टैक्स कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देती है या अपनी प्राइसिंग पॉलिसी में इस कटौती का कुछ प्रतिशत अपने कंट्रोल में रखती है। लेकिन यह स्पष्ट है कि GST कटौती से इस फेस्टिव सीजन में आपको कार की खरीद पर एक बड़ी छूट का लाभ मिलने वाला है।
जानकारी के लिए बता दें कि सरकार कई प्रोडक्ट्स पर GST घटाने की तैयारी कर रही है और इस GST कटौती की लिस्ट में ऑटो सेक्टर भी शामिल है।
GST घटाने की तैयारी कर रही सरकार
इस दीवाली सरकार की ओर से कई चीज़ों पर GST घटाने की तैयारी है। इसमें छोटी कारें भी शामिल हो सकती हैं। मौजूदा समय में कारों पर 28 प्रतिशत GST और 1 प्रतिशत सेस मिलाकर कुल 29 प्रतिशत टैक्स लगता है। GST कटौती के तहत सरकार यदि इसमें 10 प्रतिशत की कटौती करके इसे 18 प्रतिशत कर देती है, तो एक लंबे समय बाद भारतीय ऑटो बाजार में कारों की कीमत में भारी कमी दर्ज होती देखी जाएगी।
बात हुंडई मोटर्स की करें तो ऑटो बाजार की ये दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। खासतौर पर मिडिल क्लास खरीदार इन कारों का सबसे बड़ा ग्राहक वर्ग हैं। इस कंपनी की क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है।
टैक्स कटौती कैलकुलेशन
GST कटौती के अनुमानित कैलकुलेशन के अनुसार कीमतों की गणना करें तो यदि किसी कार का बेस कीमत 5 लाख रुपये हैं। तो उस उस पर 29 प्रतिशत टैक्स जुड़कर कार की कीमत 6.45 लाख रुपये तक हो जाती है। अगर GST टैक्स 29 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गया तो कार की कीमत 6.45 लाख रुपये से घटकर सीधा 5.90 लाख रुपये हो जाएगी। GST कटौती के बाद 6.45 लाख रुपये की खार की खरीद पर लगभग 55,000 रुपये की बचत होगी। इस अनुमानित कैलकुलेशन के आधार पर 10 लाख रुपये है, उन पर करीब 1.10 लाख रुपये तक की बचत होने की संभावना है। यह कैलकुलेशन हुंडई की गाड़ियों की खरीद पर भी देखने को मिल सकता है।
ये हो सकती हैं मोस्ट सेलिंग Hundai कारों की कीमतें
अगर सरकार की संभावित योजनाओं के तहत GST में 10 प्रतिशत की कटौती की जाती है, तो भारतीय बाजार में अन्य ब्रांड्स के साथ हुंडई की मोस्ट सेलिंग कई कारें ग्राहकों को काफी कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। जैसे i20 पर करीब 75,089 रुपये तक की बचत मिलेगी, नई माइक्रो SUV एक्सटर पर करीब 59,990 रुपये तक की बचत हो सकती है। हुंडई ऑरा की कीमत में लगभग 65,410 रुपये का लाभ, कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की शुरुआती कीमत पर 79,409 रुपये का सीधा फायदा खरीदारों को हो सकता है। प्रीमियम सेगमेंट की वरना पर लगभग 1.10 लाख रुपये, अल्काजार पर 1.49 लाख रुपये और फ्लैगशिप SUV टक्सन पर 2.92 लाख रुपये तक की बचत संभव है। मिड-साइज SUV क्रेटा की शुरुआती कीमत में करीब 1.11 लाख रुपये तक की कमी आने का अनुमान है। ग्रैंड i10 निओस पर ग्राहकों को लगभग 59,830 रुपये का फायदा मिलेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!