TRENDING TAGS :
Navratri 2025: इस बार त्योहारी सीजन पर कार और बाइक की बंपर बिक्री की जगी उम्मीद
Navratri 2025: सरकार जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के ढांचे को सरल बनाने की तैयारी कर रही है।
GST cut on Cars and Bikes 2025 (Image Credit-Social Media)
Navratri 2025: भारत में त्योहार सिर्फ पूजा-पाठ तक सीमित नहीं रहते, बल्कि घरों में उल्लास खरीदारी और नई शुरुआत से भी जुड़े होते हैं। नवरात्रि और दशहरे के मौके पर लोग घर से लेकर गाड़ी तक खरीदने का शुभारंभ करते हैं। इस बार त्योहार से पहले केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसा फैसला अंतिम रूप लेने जा रहा है, जिससे कार और बाइक खरीदने वालों के चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल, सरकार जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के ढांचे को सरल बनाने की तैयारी कर रही है। प्रस्ताव है कि मौजूदा चार टैक्स स्लैब को घटाकर दो स्लैब में बदल दिया जाए। अगर जीएसटी काउंसिल इस पर हरी झंडी देती है, तो छोटी कारें और दोपहिया वाहन पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो जाएंगे। आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से -
जीएसटी में बदलाव क्यों है बेहद खास
आज की तारीख में कारों और टू-व्हीलर पर भारी-भरकम टैक्स देना पड़ता है। उदाहरण के लिए, छोटी कारों पर ही करीब 29% तक टैक्स लगता है। इसमें 28% जीएसटी और ऊपर से 1% सेस शामिल है। यही वजह है कि आम आदमी को कार का असली दाम देने से पहले लगभग एक तिहाई रकम टैक्स के रूप में चुकानी पड़ती है।
अब सरकार इसे घटाकर 18% करने का विचार कर रही है। साथ ही छोटी कारों पर केवल 1% का सेस लगेगा। यानी कुल टैक्स लगभग 19% रह जाएगा। इतनी बड़ी कटौती का सीधा असर गाड़ियों की कीमतों पर नजर आएगा।
ऑटो बाजार में किन गाड़ियों की घटेगी कीमत?
सबसे ज्यादा फायदा उन गाड़ियों को होगा जिन्हें आमतौर पर मिडिल क्लास परिवार खरीदते हैं। ये वे मॉडल हैं जिनकी लंबाई चार मीटर से कम है और इंजन क्षमता पेट्रोल में 1200 सीसी तक या डीजल में 1500 सीसी तक है।
मारुति सुजुकी की ऑल्टो, वैगन-आर, स्विफ्ट, डिजायर और बलेनो, टाटा की पंच, टियागो और नैक्सॉन, हुंडई की i10, i20 और एक्सेंट जैसी गाड़ियां इस दायरे में आती हैं। माना जा रहा है कि इनकी कीमतें 50 हजार से लेकर 80 हजार रुपये तक कम हो सकती हैं।
टू-व्हीलर पर ये होगा असर
ऑटोसेक्टर में प्रस्तावित GST में कटौती के बाद सिर्फ कारें ही नहीं, बल्कि दोपहिया वाहन भी सस्ते हो सकते हैं। फिलहाल बाइक्स और स्कूटर पर 28% जीएसटी लागू है। अगर इसे 18% किया गया, तो कीमतों में 8-10% तक की गिरावट आ सकती है। इसका मतलब है कि हीरो, होंडा, बजाज, टीवीएस और रॉयल एनफील्ड जैसी कंपनियों की बाइक्स और स्कूटर 5 हजार से लेकर 15 हजार रुपये तक सस्ते हो सकते हैं। खासकर 125 सीसी से 160 सीसी वाले मॉडल, जो सबसे ज्यादा बिकते हैं, उनमें ग्राहकों को सीधे फायदा मिलेगा।
त्योहारों पर ग्राहकों को छूट का मिलेगा फायदा
त्योहारों से पहले कीमतें घटने का फायदा ग्राहकों को दो तरीकों से मिलेगा। पहला, नई गाड़ी खरीदने का शुभ समय पहले से ही तय होता है और दूसरा, अब जेब पर बोझ भी कम पड़ेगा।
छोटी कारों में 50,000 से 80,000 रुपए तक की बचत, मिड-साइज कारों में 1 से 1.5 लाख तक का फर्क, टू-व्हीलर में 5,000 से 15,000 रुपये तक की राहत मिलने की उम्मीद है। अगर कोई कार अभी 7 लाख रुपये की है, तो नई दरें लागू होने पर वह 6.3 लाख रुपये तक आ सकती है।
ऑटो सेक्टर में छाएगी रौनक
पिछले कुछ महीनों से एंट्री-लेवल कारों और दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है। महंगाई और बढ़ती लागत ने ग्राहकों की क्रय क्षमता पर असर डाला है।
अगर जीएसटी में कटौती होती है तो गाड़ियों की बिक्री 15 से 20 फीसदी तक बढ़ सकती है। कंपनियों को प्रोडक्शन बढ़ाना पड़ेगा, जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।
डीलरशिप स्तर पर भी नया उत्साह देखने को मिलेगा।
सरकार को शुरुआती दौर में टैक्स रेवेन्यू कम होने का डर हो सकता है, लेकिन बढ़ी हुई बिक्री से यह घाटा धीरे-धीरे पूरा हो जाएगा।
कब से मिल सकती है राहत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार चल रहा है। अगर मंजूरी मिल गई, तो 22 सितंबर से नई दरें लागू हो सकती हैं। यानी नवरात्रि शुरू होने से पहले ही ग्राहकों को बड़ी राहत मिल जाएगी।
त्योहारों का मौसम हमेशा से भारतीय ऑटो सेक्टर के लिए शुभ रहा है। इस बार जीएसटी में संभावित कटौती इसे और खास बना सकती है। मारुति, टाटा और हुंडई की कारें हों या हीरो और बजाज की बाइक्स हर वर्ग का ग्राहक फायदा उठाएगा। अगर आप भी नवरात्रि पर नई गाड़ी लेने का सोच रहे हैं, तो GST कटौती का प्रस्ताव आपके लिए बेहतरीन मौका बनकर त्योहारों में रंग जमाने आ रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!