TRENDING TAGS :
Rapido Food delivery App: Rapido में राइड के साथ-साथ मिलेगा ऑनलाइन फ़ूड, प्राइस भी होगी एक दम कम
Rapido Food delivery App: राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Rapido ने बुधवार को भारत में अपना जबरदस्त फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च किया है।
Rapido Food delivery App(photo-social media)
Rapido Food delivery App: राइड-हेलिंग प्लेटफॉर्म Rapido ने बुधवार को भारत में अपना जबरदस्त फूड डिलीवरी ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप का उद्देश्यऑफलाइन मार्केट जैसी कीमतों पर खाने की चीजें उपलब्ध करवाना है। ये ऐप खाना डिलीवर करवाने पर ही फोकस करता है, जिससे इसमें चावल और अंडे जैसे आइटम 100 रुपये से कम में आप आर्डर कर सकते हैं। ये ऐप इस समय Google Play Store पर उपलब्ध है और बेंगलुरु के कुछ इलाकों में ही अपनी सर्विस देने वाला है।
ऐसा होगा Rapido का फूड डिलीवरी ऐप
Rapido ने Ownly ऐप के क्लोज्ड पायलट्स कुछ चुने हुए इलाकों में ही उपलब्ध करवाया था। इसे नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) और दूसरी बॉडीज से बातचीत के बाद ही लॉन्च किया है। ताकि रेस्टोरेंट्स को ऐप पर ऑनबोर्ड करने के लिए टर्म्स दिए जा सके। Ownly के साथ, Rapido कम से कम चार ऐसे मील ऑफर करने का टारगेट बना रहा है जिनकी कीमत 150 रुपये या उससे कम रहे। ये Swiggy और Zomato से 15 प्रतिशत सस्ता होगा, ये ऐप प्लेटफॉर्म रेस्टोरेंट्स से फ्लैट डिलीवरी फीस ही लेगा, इसमें आपके कोई चार्ज नहीं लगेगा। बता दें कि 100 रुपये से ऊपर के ऑर्डर्स पर 25 रुपये का चार्ज लगेगा। वहीं, 4 किलोमीटर के दायरे में आने वाले छोटे ऑर्डर्स पर 20 रुपये का ही डिलीवरी चार्ज लगेगा। इस ऐप में कोई भी अन्य प्लेटफॉर्म फीस, पैकेजिंग कॉस्ट, बढ़ी हुई कीमतें या कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगने वाला है।
बेंगलुरु में शुरू हुई सर्विस
Ownly फिलहाल बेंगलुरु के बायरसांद्रा, तवरेकेरे, और मडीवाला (BTM) लेआउट, होसुर सरजापुरा रोड (HSR) लेआउट में सर्विस उपलब्ध होगी। हमने दिल्ली और आस-पास के इलाकों में इसकी नॉन-सर्विसेबिलिटी को वेरिफाई हुआ, जहां मैसेज आया- 'लोकेशन इज आउटसाइड अवर सर्विस एरिया'। ये ऐप Google Play Store पर लिस्टेड है यह iPhone के लिए App Store पर नहीं दिया है। ये ऐप सीधा टक्कर Swiggy और Zomato को देगा। ये भारत के दो सबसे बड़े फूड डिलीवरी ऐप में शामिल होते है। ये ऐसे मार्केट में आ रहा है जहां पहले भी कई प्लेयर्स ने कोशिश की पर सभी इसमें फ़ैल रहे। इससे पहले Coca-Cola बैक्ड Thrive लॉन्च हुआ था, जो भी कामयब नहीं हो सका।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!