TRENDING TAGS :
Hardoi News: बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस को गाजीपुर तक मिला विस्तार, जल्द ही नये नाम से होगी संचालित, समय सारिणी जारी
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग को देखते हुए गाजीपुर सिटी तक विस्तार देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
Hardoi News
Hardoi News: रेल प्रशासन द्वारा हरदोई से होकर जाने वाली वाराणसी बरेली वाराणसी एक्सप्रेस को गाजीपुर सिटी तक विस्तार दिया गया है। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की मांग को देखते हुए गाजीपुर सिटी तक विस्तार देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जल्द ही वाराणसी बरेली एक्सप्रेस गाजीपुर बरेली गाजीपुर एक्सप्रेस के नाम से संचालित होने लगेगी।रेल प्रशासन द्वारा इसको लेकर मंडल रेल अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है।
रेलवे बोर्ड द्वारा जल्द ही गाजीपुर से संचालन को लेकर तिथि भी जारी कर दी जाएगी। हालांकि हरदोई में इस ट्रेन के ठहराव के समय में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है। वाराणसी बरेली वाराणसी एक्सप्रेस अपने पुराने ही समय पर हरदोई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। रेल प्रशासन लगातार जनप्रतिनिधियों की मांग पर ट्रेनों को विस्तार विस्तार देने व ट्रेनों के ठहराव का काम कर रहा है।वाराणसी बरेली वाराणसी एक्सप्रेस के विस्तार के लिए 29 मई 2025 को एक प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया था जिसे अब स्वीकृति दे दी गई है।
वाराणसी में रहेगा दस मिनट का ठहराव
बरेली से चलकर वाराणसी जाने वाली 14236 व वाराणसी से चलकर बरेली आने वाली 14235 एक्सप्रेस अब जल्द ही वाराणसी के स्थान पर गाजीपुर सिटी से संचालित की जाएगी। रेल प्रशासन की ओर से ट्रेन के विस्तार को लेकर समय सारणी भी जारी की गई है। रेल प्रशासन की ओर से 14235 गाजीपुर सिटी बरेली एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से रात 9ः30 मिनट पर चलेगी यह ट्रेन वाराणसी रात 10ः55 मिनट पर पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद रात 11ः05 पर वाराणसी से चलेगी गाजीपुर सिटी बरेली एक्सप्रेस अगले दिन सुबह 11ः55 मिनट पर बरेली पहुंचेगी।
बरेली से चलकर गाजीपुर सिटी जाने वाली 14236 बरेली से शाम 4ः35 मिनट पर चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 7ः00 बजे वाराणसी पहुंचेगी और 10 मिनट के ठहराव के बाद 7ः10 मिनट पर गाजीपुर के लिए रवाना होगी यह ट्रेन सुबह 8ः30 मिनट पर गाज़ीपुर सिटी पहुंचेगी।ट्रेन की मेंटेनेंस का पूरा जिम्मा गाजीपुर सिटी के पास रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!