TRENDING TAGS :
Electricity Department: ऊर्जा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, 29 अधीक्षण अभियंता समेत 80 इंजीनियर किए गए इधर से उधर
Electricity Department: ऊर्जा विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। उसमें 29 अधीक्षण अभियंताओं समेत करीब 80 अभियंताओं के तबादले किए हैं।
Electricity Department Transfer
Electricity Department Transfer: उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। उसमें 29 अधीक्षण अभियंताओं समेत करीब 80 अभियंताओं के तबादले किए हैं। तबादलों में अधीक्षण अभियंताओं को एक विद्युत निगम से दूसरे निगम में भेजा गया है। जबकि अन्य अभियंताओं को उनके ही निगम में नए जोनों में जिम्मेदारी दी गई है। इस कदम को विभाग के बिजली व्यवस्था में सुधार और कार्यकुशलता बढ़ाने की दिशा में उठाया गया निर्णय माना जा रहा है।
विभागीय समीक्षा के बाद स्थानांतरण
उत्तर प्रदेश ऊर्जा विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में प्रदेश भर के विभिन्न वितरण निगमों, जैसे पूर्वांचल, मध्यमांचल, पश्चिमांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अभियंताओं को स्थानांतरित किया गया है। अधीक्षण अभियंताओं को निगमों के बीच स्थानांतरित किया गया है। उन्हें नई चुनौतियों और क्षेत्रों में कार्य करना होगा। वहीं मुख्य अभियंताओं तथा सहायक अभियंताओं को निगम के अंदर ही एक जोन से दूसरे जोन में भेजा गया है। ऊर्जा विभाग सूत्रों के अनुसार यह तबादले विभागीय समीक्षा के बाद किए गए हैं। जिसमें कार्यप्रदर्शन, शिकायतों की संख्या, उपभोक्ता संतुष्टि और बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता जैसे पहलुओं को ध्यान में रखा गया।
उत्तर प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन में भेजा
बरेली में तैनात मुख्य अभियंता वितरण राजीव कुमार शर्मा को उत्तर प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड में भेज दिया गया है। अमरोहा में तैनात मुख्य अभियंता संजीव सिंह राजवंशी को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में तैनात मुख्य अभियंता संजीव मोहन गर्ग को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनात मुख्य अभियंता प्रद्युम्न त्रिपाठी को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ में तैनात मुख्य अभियंता राजीव महेश्वरी को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और बांदा में तैनात मुख्य अभियंता सुनील कपूर को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड भेजा गया है।
दक्षिणांचल विभाग में स्थानांतरण
लखनऊ में तैनात मुख्य अभियंता सुबोध कुमार शर्मा को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भेजा गया है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनात मुख्य अभियंता संदीप पांडेय को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पाॅवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड झांसी में तैनात मुख्य अभियंता जयंती प्रसाद नारायण सिंह को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, आगरा में तैनात मुख्य अभियंता रजत जुनेजा को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पाॅवर कॉरपोरेशन में तैनात मुख्य अभियंता आशीष अस्थाना को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और मेरठ में तैनात मुख्य अभियंता आरिफ अहमद को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में भेजा गया है।
मुख्य अभियंताओं का तबादला
पाॅवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड आगरा में तैनात मुख्य अभियंता अरुण कुमार श्रीवास्तव का पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तबादला हुआ। जबकि वाराणसी में तैनात मुख्य अभियंता अजय मिश्रा को दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, गाजियाबाद में तैनात मुख्य अभियंता मुकेश कुमार द्वितीय को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ में तैनात मुख्य अभियंता शिरीष कुमार श्रीवास्तव को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, मेरठ में तैनात मुख्य अभियंता विवेक दीक्षित को उत्तर प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड और मेरठ में तैनात मुख्य अभियंता अनुराग अग्रवाल को उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड में भेजा गया है।
अधीक्षण अभियंताओं का तबादला
इसके अलावा पाॅवर कॉरपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन में तैनात अधीक्षण अभियंता पवन कुमार अग्रवाल को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी में तैनात अधीक्षण अभियंता जाह्नवी शंकर पांडेय को उत्तर प्रदेश पाॅवर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कुशीनगर में तैनात अधीक्षण अभियंता रवींद्र कुमार बंसल को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनात अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और विद्युत सेवा आयोग पाॅवर काॅरपोरेशन में तैनात अधीक्षण अभियंता सुमित कुमार अग्रवाल को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में तैनाती दी गई है।
विभाग नए सिरे से होगा व्यवस्थित
ऊर्जा मंत्री की ओर से स्पष्ट किया गया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और प्रदर्शन के आधार पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। रविवार को भी कई अभियंताओं के तबादले हो सकते हैं। यह बदलाव केवल एक दिन की प्रक्रिया नहीं है, बल्कि पूरे बिजली विभाग को नए सिरे से व्यवस्थित करने का प्रयास किया जा रहा है। तबादले के बाद से अधिकारियों के बीच हलचल बढ़ गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में तकनीकी कर्मचारियों और जूनियर अभियंताओं के तबादले भी किए जा सकते हैं। इन व्यापक तबादलों से विभाग को नई ऊर्जा और दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जिससे आने वाले समय में बिजली उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिल सकें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!