×

Aligarh News: भारी बारिश का अलर्ट जारी, नगर निगम कंट्रोल रूम 72 घंटे एक्टिव

Aligarh News: नगर आयुक्त ने जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण, मुख्यालय छोड़ने पर पाबंदी

Lakshman Singh Raghav
Published on: 29 Jun 2025 9:17 PM IST
Aligarh News
X

Aligarh News (Social Media image)

Aligarh News: मानसून की आहट के साथ ही महानगर के कई क्षेत्रों में जलभराव की समस्याओं को देखते हुए, देर रात अलीगढ़ लौटे नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने तत्काल एक्शन लेते हुए अधीनस्थों को फील्ड में मौजूद रहकर जल निकासी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अधीनस्थों के मुख्यालय छोड़ने पर भी पाबंदी लगा दी है।

अगले 24 घंटे में संभावित भारी बारिश के मद्देनजर, नगर आयुक्त ने अलीगढ़ स्मार्ट सिटी लिमिटेड और नगर निगम अलीगढ़ को अलर्ट करते हुए अधीनस्थों के लिए एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की है। इसमें निर्माणाधीन स्थानों पर खोदे गए गड्ढों को तत्काल बंद करने और उन्हें एकसार करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, सीएम ग्रिड के निर्माणाधीन स्थलों के पास बैरिकेड्स, सेफ्टी बैरियर और साइन बोर्ड लगाने के साथ-साथ जनता को जागरूक करने वाले सुरक्षा संबंधी बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यालय से बाहर जाने पर रोक और कंट्रोल रूम एक्टिव:

नगर आयुक्त ने नगर निगम के सभी अधिकारियों, एसएफआई (सेनेटरी इंस्पेक्टर), क्लस्टर प्रभारी सहित जोनल अधिकारियों को अपने-अपने आवंटित वार्ड और सर्किल में तैनात रहने, मोबाइल नंबर एक्टिव रखने और मुख्यालय से बिना अनुमति बाहर न जाने का सख्त निर्देश दिया है। नगर निगम का कंट्रोल रूम (नंबर: 05712750250, 7500441344) को अगले 72 घंटे तक लगातार एक्टिव रखने के भी आदेश दिए गए हैं, ताकि आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

राहत शिविर और सुरक्षा प्रबंध:

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर आयुक्त ने नगर निगम के गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर में परिवर्तित करने का निर्देश दिया है, ताकि जलभराव या अन्य आपात स्थितियों में प्रभावित लोग वहां आश्रय ले सकें। इसके अलावा, जर्जर और गिरासू भवन स्वामियों को नोटिस के माध्यम से अन्य सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई है। नाला कटान की स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक बालू और बदरपुर के कट्टे भरवाकर रखने के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।

अपर नगर आयुक्त ने की सीवर पंपिंग स्टेशनों की जांच:

नगर आयुक्त के निर्देश पर, अपर नगर आयुक्त ने जलभराव वाले स्थलों और पंपिंग स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने रामघाट रोड, किशनपुर, सुदामापुरी, गुरुद्वारा रोड, गूलर रोड, छर्रा अड्डा पंपिंग स्टेशन, शाहजमाल पंपिंग स्टेशन, मैरिस रोड और सराय रहमान पंपिंग स्टेशन का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर निगम के सभी पंपिंग स्टेशन पूरी क्षमता से चलते हुए मिले। छर्रा अड्डा, सराय रहमान और शाहजमाल में विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर भी जनरेटर से पंप चलते हुए पाए गए। अपर नगर आयुक्त ने मौके पर मौजूद पंप ऑपरेटरों को सभी पंप सेटों को जनरेटर से नियमित रूप से चलाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि कई एरिया में जलभराव और लोगों की परेशानी को देखते हुए गांधी पार्क शेल्टर होम को राहत शिविर में तब्दील किया गया है, जहां लोग विश्राम कर सकते हैं। अधीनस्थों को सभी सीवर पंपिंग स्टेशनों की निगरानी रखने और पंप सेट को पूरी क्षमता के साथ चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story