Aligarh News: नगर आयुक्त के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, नगर निगम ने 9 करोड़ की संपत्ति कराई कब्जा मुक्त

Aligarh News: अलीगढ़ में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम असादपुर कायम की 9 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 12 Aug 2025 2:06 PM IST
Aligarh News: नगर आयुक्त के निर्देश पर हुई बड़ी कार्रवाई, नगर निगम ने 9 करोड़ की संपत्ति कराई कब्जा मुक्त
X

Aligarh News

Aligarh News: नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा के निर्देश पर नगर निगम के संपत्ति विभाग द्वारा आज बड़ी कार्रवाई की गई। ग्राम असादपुर कायम स्थित गाटा संख्या 181 की 4910 वर्ग मीटर सरकारी ऊसर भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए नगर निगम की संपत्ति का बोर्ड लगाया गया। इसके साथ ही गाटा संख्या 271 पर स्थित सरकारी भूमि पर भी नगर निगम की संपत्ति का बोर्ड स्थापित किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वर्तमान समय में उक्त भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 9 करोड़ रुपये है। नगर आयुक्त के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई से सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने और नगर निगम की संपत्ति को संरक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

नगर आयुक्त ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त करने की यह प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी और नगर निगम की एक-एक इंच भूमि को सुरक्षित किया जाएगा। उन्होंने आमजन से अपील की कि नगर निगम की संपत्ति पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।यह कार्रवाई अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव एवं सहायक नगर आयुक्त के निर्देशन में, विजय गुप्ता (संपत्ति लिपिक), प्रवर्तन टीम, संपत्ति विभाग की टीम तथा तहसील कोल की टीम की संयुक्त मौजूदगी में संपन्न हुई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!