TRENDING TAGS :
Aligarh News: जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में उठी पुलिस रवैये से लेकर मीडिया ब्लॉक तक की समस्याएं
Aligarh News: कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस रवैये में मित्रवत सुधार से लेकर वीवीआईपी कार्यक्रमों में मीडिया ब्लॉक की सुरक्षा तक कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई।
Aligarh News
Aligarh News: पत्रकारों की स्वतंत्रता, गरिमा और कार्य की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव कदम उठाएगा। यह भरोसा जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिला स्तरीय स्थायी समिति की बैठक में दिलाया। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में पुलिस रवैये में मित्रवत सुधार से लेकर वीवीआईपी कार्यक्रमों में मीडिया ब्लॉक की सुरक्षा तक कई मुद्दों पर खुलकर चर्चा की गई।
इस बैठक में एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार, सहायक निदेशक सूचना एवं समिति के संयोजक संदीप कुमार, तथा समिति के सदस्य संवाददाता नीरज शर्मा, देवेंद्र वार्ष्णेय, प्रतीक वार्ष्णेय और ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष अनिल गोविल उपस्थित रहे।सहायक निदेशक सूचना संदीप कुमार ने बताया कि कई वर्षों से यह बैठक आयोजित नहीं हो सकी थी, जिसे अब नियमित रूप से कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तक समाचार संकलन में अवरोध या उत्पीड़न की कोई लिखित शिकायत समिति को प्राप्त नहीं हुई है।जिलाध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन अनिल गोविल द्वारा उठाए गए बिंदु पर सहायक निदेशक सूचना ने बताया कि मान्यता प्राप्त पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का प्रावधान शासन द्वारा किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनवाए जाएंगे।
बैठक में संवाददाता नीरज शर्मा और अनिल गोविल ने कवरेज के दौरान पुलिस व्यवहार को अधिक शिष्टतापूर्ण बनाए जाने का सुझाव दिया। साथ ही वीवीआईपी कार्यक्रमों में पार्किंग और प्रवेश द्वार से संबंधित जानकारी समय रहते जिला सूचना अधिकारी को प्रदान करने की बात रखी।संवाददाता देवेंद्र वार्ष्णेय ने हाल ही में हुई एक जनसभा में मीडिया ब्लॉक की आरक्षित कुर्सियों पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का मुद्दा उठाया, जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में पत्रकारों के लिए आरक्षित स्थान और सुविधाएं सख्ती से सुनिश्चित की जाएंगी।जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना होते हैं और प्रशासन उनके अधिकारों एवं हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!