TRENDING TAGS :
Aligarh News: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए हुआ भव्य विशेष सत्र व प्रबुद्ध सम्मेलन
Aligarh News: अलीगढ़ में विशेष सत्र एवं प्रबुद्ध सम्मेलन: विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लिए सुझावों का संकलन और शहर विकास पर जोर
विकसित उत्तर प्रदेश 2047 (photo: social media )
Aligarh News: उत्तर प्रदेश को विकसित राज्य बनाने में अलीगढ़ सबसे आगे होगा — धार्मिक गुरुओं व बुद्धिजीवियों ने मुख्यमंत्री के कार्यों व शासकीय योजनाओं की सराहना की। भव्य प्रबुद्ध सम्मेलन में धार्मिक गुरुओं व प्रबुद्ध नागरिकों ने विकसित उत्तर प्रदेश के लिए धर्म से हटकर गंगा-जमुनी तहज़ीब की तरह एकजुट होकर कार्य करने की अपील की।
महापौर व नगर आयुक्त का जताया आभार — अलीगढ़वासियों से सोच बदलने, स्वच्छता को अपनी आदत बनाने और नगर निगम का सहयोग करने की अपील की गई। महापौर व नगर आयुक्त ने पार्षदों व प्रबुद्ध नागरिकों का आभार जताया। सम्मेलन में विकसित उत्तर प्रदेश के लिए जनहित सुझावों को संकलित कर शासन को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री के विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के स्वप्न को साकार करने के लिए एकजुट होकर सहयोग करने का संकल्प लिया गया। अभियान के अंतर्गत आयोजित विशेष सत्र/सम्मेलन/गोष्ठी में अलीगढ़ के प्रबुद्ध जनों व धार्मिक गुरुओं ने बिना किसी भेदभाव के अलीगढ़ के विकास व उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने में एकजुट होकर मुख्यमंत्री के नेतृत्व व योजनाओं की सराहना की।
कल्याण सिंह हैबिटेट सेंटर में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मंचासीन महापौर प्रशांत सिंघल, उपसभापति ठाकुर दिनेश जादौन, नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव की अगुवाई में शहर के विभिन्न वर्गों — पार्षद, आईएमए, डॉक्टर, एएमयू, व्यापारी वर्ग, स्कूल-कॉलेज, एडवोकेट, शिक्षक और मीडिया — के लोगों ने ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई, अतिक्रमण, मार्ग प्रकाश और नालों की सफाई में सुधार हेतु सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
सम्मेलन में आए प्रबुद्ध जनों ने उत्तर प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने हेतु मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। साथ ही, स्वच्छता में सुधार के लिए कठोर निर्णय लेने का अनुरोध भी महापौर व नगर आयुक्त से किया।
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जिनमेज़ियम विभाग से मंज़र कमर, मुस्लिम धर्म गुरु मुफ़्ती ज़ाहिद, सिख समुदाय से सरदार भूपेंद्र सिंह, हिन्दू समाज से कृष्णा गुप्ता, पार्षद अनिल सेंगर, असलम नूर, आईएमए से डॉ. विपिन गुप्ता, सांस्कृतिक वर्ग से पूनम सारस्वत, व्यापारी वर्ग से मास्टर ओम प्रकाश, सेंटर पॉइंट व्यापार मंडल से विवेक बगाई, एडवोकेट अनूप कौशिक, उड़ान सोसायटी से ज्ञानेंद्र मिश्रा आदि ने उत्तर प्रदेश के विकास पर जनहित सुझाव दिए।
नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने कहा कि अगले 6 माह में अलीगढ़ की सूरत व सीरत में बदलाव दिखाई देगा। सीएम ग्रिड की सड़कों का निर्माण दिसंबर तक पूरा हो जाएगा, जिससे विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने में अलीगढ़ की भूमिका अग्रणी होगी।
क्यूआर कोड के माध्यम से लॉग इन
उन्होंने बताया कि विकसित उत्तर प्रदेश @2047 के लिए अलीगढ़वासी सुझाव पोर्टल (viksitup.in) या क्यूआर कोड के माध्यम से लॉग इन कर सकते हैं। मोबाइल नंबर दर्ज कर ओटीपी से आगे बढ़ने के बाद, जिला, क्षेत्र, ब्लॉक और सुझाव विषय चुनकर अपना सुझाव लिख या बोल सकते हैं।
महापौर प्रशांत सिंघल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र बनेगा, जिसमें अलीगढ़ की भूमिका भी अग्रणी होगी। मुख्यमंत्री की मंशा अनुरूप यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट — विकसित उत्तर प्रदेश @2047 — को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। कार्यक्रम का संचालन विजय गुप्ता और मजहर-उर-कमर ने किया, जबकि व्यवस्था देश दीपक, अहसान रैब और रजत सिंह ने संभाली।
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के विजन की पुस्तिका सभी प्रबुद्ध जनों और पार्षदों को वितरित की गई। नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!