अलीगढ़ न्यूज़: प्रॉपर्टी डीलर को 'सर तन से जुदा' की धमकी, BJP नेता कामरान बहादुर पर FIR दर्ज

Aligarh News: भाजपा नेता कामरान बहादुर पर सर तन से जुदा की धमकी का केस दर्ज

Lakshman Singh Raghav
Published on: 4 Sept 2025 12:58 PM IST
अलीगढ़ न्यूज़: प्रॉपर्टी डीलर को सर तन से जुदा की धमकी, BJP नेता कामरान बहादुर पर FIR दर्ज
X

Aligarh News: प्रॉपर्टी डीलर कमल शर्मा को "सर तन से जुदा" करने की धमकी देने के मामले में उत्तर प्रदेश बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कामरान बहादुर के खिलाफ थाना गांधी पार्क में मामला दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई पीड़ित कारोबारी कमल शर्मा की शिकायत पर की गई, जिन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर धमकी से संबंधित ऑडियो सबूत भी प्रस्तुत किए थे।

पीड़ित कमल शर्मा ने बताया कि वह शहबाज और शरफराज नामक व्यक्तियों के साथ प्रॉपर्टी के कारोबार में साझेदार था। इस साझेदारी में शरफराज और शहबाज पर करीब 25 लाख रुपये बकाया हैं। जब कमल ने यह राशि वापस मांगी, तो शहबाज के चाचा कामरान बहादुर—जो खुद को बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बताता है—ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। कमल के अनुसार, कामरान ने धमकी दी थी कि "दो दिन में तेरा सर तन से जुदा करवा दूंगा।" इसका ऑडियो सबूत भी कमल के पास मौजूद है।

कमल शर्मा ने बताया कि उसने इस धमकी से डर कर एसएसपी से शिकायत की, लेकिन पहले एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इसके बाद बजरंग दल के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने हस्तक्षेप किया और पुलिस पर दबाव डालकर मुकदमा दर्ज करवाया। गौरव शर्मा के अनुसार, जांच में ऐसे ऑडियो भी सामने आए हैं, जिनमें कामरान खुद को बीजेपी के वरिष्ठ नेता का OSD बताकर लोगों को धमका रहा है।इस मामले में अलीगढ़ के क्षेत्राधिकारी द्वितीय कमलेश कुमार ने भी मुकदमे की पुष्टि करते हुए कहा है कि अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

FIR में दर्ज धाराएं:

थाना गांधी पार्क में आरोपी कामरान बहादुर के विरुद्ध BNS की धारा 316 (2) और 351 (2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।पीड़ित कमल शर्मा ने मांग की है कि उसकी जान को खतरा है, अतः आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार, कामरान बहादुर पर पहले भी कई लोगों से धमकी देकर पैसे ऐंठने के आरोप लग चुके हैं।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!