Balrampur News: बिश्रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप, जांच की मांग

Balrampur News: अपात्र लाभार्थियों को हटाने और पात्रों को लाभ देने हेतु जिलाधिकारी से जांच की अपील

Pawan Tiwari
Published on: 1 Sept 2025 9:30 PM IST
Charges of fraud in Pradhan Mantri Awas Yojana in Bishrampur, demands investigation
X

बिश्रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना में धांधली का आरोप, जांच की मांग (Photo- Newstrack)

Balrampur News: जनपद के विकासखंड गैंसड़ी के ग्राम पंचायत बिश्रामपुर रामपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर धांधली का आरोप सामने आया है। गांव निवासी मोहम्मद हनीफ ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र भी सौंपा है। हनीफ ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि अपात्र लोगों को लाभ से वंचित किया जा सके और पात्रों को योजना का लाभ मिल सके।

नियमों के खिलाफ हो रहा आवास स्वीकृत

शिकायत पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम पंचायत के निवासी सलाहुद्दीन उर्फ लल्लू पुत्र बब्बू खां और उनकी पत्नी का नाम सूची में शामिल किया गया है। जबकि उनके पास पहले से ही पक्का मकान मौजूद है। इतना ही नहीं, उनके पास पर्याप्त कृषि भूमि भी है। ऐसे में योजना की पात्रता के मानकों के अनुसार वे इस योजना के हकदार नहीं हैं। बावजूद इसके योजना में उनका नाम दर्ज कर आवास स्वीकृत कर दिया गया है, जो नियमों के खिलाफ है।

शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक आपस में सगे भाई हैं। इसी कारण योजना की सूची में मनमानी की जा रही है और अपने नजदीकी लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसके चलते असली गरीब और जरूरतमंद परिवार योजना से वंचित रह जाते हैं। हनीफ ने जिलाधिकारी से अपील की है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सभी लाभार्थियों की सूची की जांच कराई जाए और जिन लोगों के पास पहले से पक्का मकान या पर्याप्त जमीन है, उन्हें अपात्र घोषित कर सूची से हटाया जाए।

जांच कराने के निर्देश

इस संबंध में खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) नंद किशोर ने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो अपात्रों को योजना से बाहर कर दिया जाएगा और पात्रों को लाभ दिलाया जाएगा।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!