Firozabad News: तहसील प्रशासन और भूमाफिया पर कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा का लगा आरोप

Firozabad News: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बड़ा विवाद।

Brajesh Rathore
Published on: 29 Aug 2025 9:45 PM IST
Tehsil administration and land mafia accused of illegal occupation of cemetery
X

तहसील प्रशासन और भूमाफिया पर कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा का लगा आरोप (Photo- Newstrack)

Firozabad News: फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने तहसील प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रशासन भूमाफियाओं के साथ मिलकर कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा कराने की साजिश रच रहा है।

सांसद की चेतावनी

सांसद सुमन ने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों पर जिला प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तब तक वे जनहित में विरोध प्रदर्शन जारी रखेंगे।

मेहराज अली का पलटवार

इस विवादित जमीन को लेकर मेहराज अली ने पलटवार करते हुए सांसद रामजीलाल सुमन, पूर्व विधायक अजीम भाई और अन्य लोगों पर उसकी जमीन पर कब्जा कराने का आरोप लगाया।

मेहराज अली ने यह भी कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह परिवार सहित आत्मदाह करेगा और धर्म परिवर्तन तक करने पर मजबूर हो सकता है।

नारेबाजी और पुलिस तैनाती

घटना के दौरान होटल के बाहर जमकर नारेबाजी हुई और “सुमन मुर्दाबाद” के नारे लगे। मौके पर पुलिस बल तैनात रहा और विरोधियों को सुरक्षा घेरे में रखा गया। लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा, इसके बाद सांसद सुमन आगरा रवाना हो गए।

एसडीएम जांच और दस्तावेज

बीते महीने एसडीएम ने मामले में जांच शुरू की थी। दस्तावेजों के आधार पर मेहराज अली का दावा मजबूत पाया गया और वसीयत व खतौनी के रिकॉर्ड को सत्यापित किया गया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!