TRENDING TAGS :
Aligarh News: शादी में डीजे पर नाचते हुए बच्चे के झगड़े ने मचाया बवाल, बारातियों ने लड़की पक्ष के लोगों को जमकर धुना, महिला समेत कई घायल
Aligarh News: जब दुल्हन पक्ष के लोग बच्चे को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। तो दो दर्जन के करीब दबंग बारातियों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए तमंचे की बट से वार करते हुए लहुलहान कर दिया।
Aligarh News
Aligarh News: देहली गेट थाना क्षेत्र के खैर अड्डा स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस देर रात उस वक्त जंग का मैदान बन गया। जब दुल्हन पक्ष की तरफ से डीजे पर डांस कर रहे। 12 वर्षीय बच्चे का बारातियों में धक्का लग गया।यही वजह है। कि बच्चें का नाचते हुए। धक्का लगने पर बारातियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। बारातियों द्वारा बच्चें के साथ की जा रही मारपीट की घटना को देख। जब दुल्हन पक्ष के लोग बच्चे को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। तो दो दर्जन के करीब दबंग बारातियों ने उनके साथ भी मारपीट करते हुए तमंचे की बट से वार करते हुए लहुलहान कर दिया।
जिसके बाद शादी के मंडप को जंग का मैदान बनते हुए देख वहां मौजूद बारातीयों और घरातियों में अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। और हमलावर बाराती शादी के मंडप में घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। इस मारपीट में दुल्हन पक्ष के करीब आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनको मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए पुलिस द्वारा जिला मलखान सिंह अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला खैर अड्डा स्थित सांवरिया गेस्ट हाउस का है। रविवार की देर रात सांवरिया गेस्ट हाउस में डीजे पर डांस करते हुए एक 12 वर्षीय बच्चे का बारातियों में धक्का लगने के चलते दुल्हन और दूल्हे पक्ष के बीच जमकर मारपीट हो गई। शादी के मंडप में हुई इस मारपीट की घटना को लेकर थाना रोरावर मेल रोज बाईपास ज्वालाजीपुरम निवासी दुल्हन के भाई राहुल पुत्र विनोद कुमार ने बताया कि उसके मामा का 12 वर्षीय बेटा करण उसकी बहन की शादी के चलते डीजे पर डांस कर रहा था। तभी डीजे पर डांस करते हुए उसका बारातियों में धक्का लग गया। इसी बात को लेकर दो दर्जन के करीब दबंग बारातियों को डीजे पर नाचते हुए धक्का लगने की बात नागवार गुजर गई। और उन्होंने बच्चे को पकड़ कर उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी।
शादी के मंडप में बारातियों द्वारा बच्चे के साथ की जा रही मारपीट की घटना को देख दुल्हन पक्ष के लोग बारातियों के चुंगल से बच्चे को बचाने और बीच-बचाव कराने के लिए मौके पर पहुंच गए।तो उक्त दबंग बारातियों ने बच्चे को बचाने आए दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ मारपीट करते हुए तमंचों की बटो से वार करते हुए दुल्हन के दोनों भाइयों सहित एक बच्चे और महिला के साथ बेरहमी से पिटाई करते हुए जमकर मारपीट की गई। इस घटना के बाद शादी के मंडप में चीख पुकार और भगदड़ मच गई। दबंग बाराती दुल्हन पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों के साथ मारपीट की घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। बारातियों द्वारा दुल्हन पक्ष के लोगों के साथ की गई मारपीट के बाद सभी घायल लहु लुहान हालत में थाने पहुंचे पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।
पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को मेडिकल परीक्षण हेतु उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल भेजा गया। जहां सभी घायलों का उपचार जारी है। वही दुल्हन के भाई राहुल का कहना है। कि फिलहाल उसकी बहन की शादी की सभी रस्मों को रोक दिया गया है। दोनों पक्षों की तरफ से शादी के मंडप में पंचायत बैठने के बाद की शादी के मामले को लेकर कोई निर्णय निकल जाएगा।पुलिस पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त करते हुए शादी के मंडप में मारपीट करने वाले दबंग बारातियों को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चिह्नित करते हुए उनकी तलाश में जुट गई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge