Aligarh News: पूर्व विधायक विवेक बंसल की सुरक्षा में तैनात नवाब सिंह की भावुक विदाई, मिला सम्मान

Aligarh News:अलीगढ़ में पूर्व विधायक विवेक बंसल की सुरक्षा में पांच वर्ष तक तैनात रहे पुलिसकर्मी नवाब सिंह को भावुक समारोह में सम्मानित किया गया, नेताओं ने की सराहना।

Lakshman Singh Raghav
Published on: 31 Oct 2025 9:24 PM IST
Emotional farewell of Nawab Singh posted in security of former MLA Vivek Bansal, Mila Samman
X

पूर्व विधायक विवेक बंसल की सुरक्षा में तैनात नवाब सिंह की भावुक विदाई, मिला सम्मान (Photo- Newstrack)

Aligarh News: अलीगढ़। पूर्व विधायक विवेक बंसल की सुरक्षा में तैनात रहे पुलिसकर्मी नवाब सिंह को पांच वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर भावुक विदाई दी गई। विधायक निवास पर आयोजित इस समारोह में कांग्रेस नेताओं, पुलिस अधिकारियों और गणमान्य नागरिकों ने उन्हें सम्मानित किया।

पूर्व विधायक विवेक बंसल ने कहा कि “नवाब सिंह ने पूरे पांच साल निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ सेवा की। उन्होंने कभी शिकायत का अवसर नहीं दिया और हर समय अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहे। आज भले ही वे जा रहे हैं, लेकिन मेरे दरवाजे सदा उनके लिए खुले रहेंगे।”

मुख्य अतिथि प्रतिसार निरीक्षक अनुभव त्रिपाठी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा पुलिस का महत्वपूर्ण दायित्व है। नवाब सिंह का सम्मान पूरे पुलिस विभाग के सम्मान के समान है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गया प्रसाद गिर्राज, रामकिशन गोस्वामी, शाहिद खान और एएमयू के पूर्व संगीत शिक्षक जॉनी फोस्टर समेत कई लोगों ने नवाब सिंह की कार्यशैली की सराहना की।

समारोह में मौजूद लोगों ने नवाब सिंह को शॉल ओढ़ाकर और फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान माहौल भावुक हो उठा। कई लोगों की आंखें नम हो गईं।

विदाई के दौरान नवाब सिंह ने कहा, “मुझे पता ही नहीं चला कि विधायक की सेवा करते हुए पांच साल कैसे बीत गए। उन्होंने मुझे अपने परिवार के सदस्य की तरह समझा। जब भी मैं थक जाता, तो कहते—‘तुम आराम करो।’ ऐसे इंसान बहुत कम मिलते हैं।”

समारोह के अंत में नवाब सिंह और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे को फूलमाला पहनाकर इस पल को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी गया प्रसाद गिर्राज ने किया।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!