TRENDING TAGS :
Siddharthnagar News पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, सिद्धार्थनगर में हुआ कार्यक्रम
Siddharthnagar News : सिद्धार्थनगर में पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि, वीरता और बलिदान को किया गया नमन
Siddharthnagar Police Tribute ( Image From Social Media )
Siddharthnagar News : पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने रिजर्व पुलिस लाइन सिद्धार्थनगर स्थित शहीद स्मारक पर अमर शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के संदेश को पढ़कर सभी को अवगत कराया तथा विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों के निर्वहन के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की वीरगाथा को स्मरण किया।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद, क्षेत्राधिकारी सदर विश्वजीत सोरयान, क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ मयंक द्विवेदी, प्रतिसार निरीक्षक भूतनाथ गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद पुलिसकर्मियों के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
ज्ञातव्य है कि प्रत्येक वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया जाता है। वर्ष 1959 में लद्दाख के हॉट स्प्रिंग क्षेत्र में भारत-तिब्बत सीमा पर गश्त के दौरान चीनी सैनिकों के हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनकी याद में यह दिवस समर्पित है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. महाजन ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मी सदैव अमर हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश और जनता की रक्षा की। उनकी वीरता व बलिदान से प्रेरणा लेते हुए सभी पुलिसकर्मियों को जनसेवा और कर्तव्यनिष्ठा के पथ पर सदैव अग्रसर रहना चाहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!