अलीगढ़: पीएम सूर्य घर योजना की धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

Aligarh News: डीएम संजीव रंजन ने की पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक

Lakshman Singh Raghav
Published on: 10 Sept 2025 8:27 AM IST
अलीगढ़: पीएम सूर्य घर योजना की धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, 15 दिन में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
X

PM Surya Ghar Yojana

Aligarh News: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रभात कुमार सिंह सहित विद्युत विभाग, नगर निगम, नगर विकास विभाग एवं विभिन्न बैंकों के अधिकारी उपस्थित रहे।परियोजना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि अब तक जिले में लगभग 27,400 उपभोक्ताओं ने योजना में पंजीकरण कराया है, जिनमें से 18,337 उपभोक्ताओं के घरों पर सोलर संयंत्र की स्थापना हो चुकी है।

शेष उपभोक्ताओं के घरों पर संयंत्र न लग पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जताई।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी लंबित मामलों का निस्तारण 15 दिन के भीतर अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अधूरे कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।साथ ही, बैंकों को निर्देशित किया गया कि वे लंबित आवेदन पत्रों का समयबद्ध निस्तारण करें और उपभोक्ताओं को अनावश्यक परेशानी न हो।

नगर निगम को भी यह निर्देश दिया गया कि जहां तकनीकी या भौगोलिक बाधाएं हैं, उन्हें प्राथमिकता से दूर किया जाए।डीएम संजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में ले जाने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। इससे न केवल बिजली बिल में भारी बचत होगी, बल्कि स्वच्छ ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।उन्होंने सभी संबंधित विभागों से इस महत्वाकांक्षी योजना को मिशन मोड में लागू करने की अपील की, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें।

अधीक्षण अभियंता (नगरीय) ने बताया कि अब 10 किलोवाट तक के घरेलू सोलर रूफटॉप संयंत्रों के लिए ₹250 आवेदन शुल्क, ₹1000 पंजीकरण शुल्क, तथा मीटर परीक्षण के ₹400 शुल्क को समाप्त कर दिया गया है, जिससे आमजन को आर्थिक राहत मिलेगी।बैठक के समापन पर डीएम संजीव रंजन एवं सीडीओ प्रभात कुमार सिंह ने योजना के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!