TRENDING TAGS :
Aligarh News: प्राथमिक विद्यालय के कमरे की हालत जर्जर होने के कारण शिव मंदिर में चलाई जा रही हैं कक्षाएं
Aligarh News: स्कूल का जीर्णोद्वार किया जाना आवश्यक है। भवन की समस्त छत और दीवारों पर सीलन दिखाई देती है। यही स्थिति शौचालय की है।
प्राथमिक विद्यालय के कमरे की हालत जर्जर होने के कारण शिव मंदिर में चलाई जा रही हैं कक्षाएं (Photo- Newstrack)
Aligarh News: खैर तहसील के खैर कस्बा के मोहल्ला मालीपुरा में स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या खैर नंबर दो स्कूल में मात्र तीन कमरे हैं। जिनमें से एक कमरे की हालत इतनी जर्जर है। कि उसमें बच्चों को बिठाना संभव नहीं हो पा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल के प्रधान अध्यापक अनुज कुमार शर्मा ने कमरे की जर्जर हालत की लिखित में शिकायत उच्च अधिकारियों से 2023 में की थी। और आदेश अनुसार एक जुलाई 2024 को जर्जर कमरे की नीलामी 27900 में हो भी चुकी है। लेकिन जुलाई वर्ष 2025 तक अभी कोई भी शासन द्वारा धनराशि निर्माण कार्य हेतु उपलब्ध नहीं हुई है।
बच्चों के हित को देखते हुए। इस स्कूल के कमरों के बजाय करीब 100 मीटर दूर एक शिव मंदिर के प्रांगण में कक्षा चलाई जा रही हैं। स्कूल में तीन सहायक अध्यापक और दो शिक्षामित्र हैं। कुल तीन कमरों में से एक जर्जर की स्थिति के कारण दो कमरों में दो दो कक्षा संचालित की जा रही हैं।
जीर्णोद्धार के इंतजार में के इंतजार में प्राथमिक विद्यालय
कुल 126 पंजीकृत छात्रों में से इन दो कमरों में 99 बच्चों का पठन पाठन का कार्य चल रहा है। ज्यादा बच्चा होने से शिक्षण कार्य पर भी असर पड़ रहा है। स्कूल का जीर्णोद्वार किया जाना आवश्यक है। भवन की समस्त छत और दीवारों पर सीलन दिखाई देती है। यही स्थिति शौचालय की है। बेसिक शिक्षा विभाग की फाइलों में भी इस स्कूल का भवन जर्जर है। फिर भी यह जीर्णोद्वार के इंतजार में है। यह लापरवाही किसी अनहोनी का कारण न बन जाए।
अभिवावक भी चिंतित रहते हैं। डर के सहाये में कक्षाऐं चल रही हैं। प्रधानाध्यापक ने बताया। कि उच्च अधिकारियों से कई बार इस संदर्भ में वार्ता हुई है। लेकिन ऊपर से धनराशि आने में देरी बताई जाती रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!