TRENDING TAGS :
Aligarh News: 'पोषण भी पढ़ाई भी' तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Aligarh News: अलीगढ़ में बाल विकास विभाग की ओर से “पोषण भी पढ़ाई भी” थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, सीडीओ ने दी प्रेरक सीख।
'पोषण भी पढ़ाई भी' तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ (Photo- Newstrack)
Aligarh News: अलीगढ़। बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत “पोषण भी पढ़ाई भी” शीर्षक से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
सीडीओ ने कहा कि स्वस्थ शरीर और संस्कारवान बालक ही राष्ट्र निर्माण की नींव हैं। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का दायित्व केवल पोषण तक सीमित नहीं, बल्कि नई पीढ़ी के निर्माण से भी जुड़ा है। उन्होंने कार्यकत्रियों से अपील की कि वे केंद्रों पर आने वाले प्रत्येक बालक को अपने बच्चे की तरह समझें और उनमें अच्छे संस्कारों का विकास करें। साथ ही “पोषण ट्रैकर” पर वास्तविक प्रविष्टियाँ भरने के निर्देश दिए।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिमा श्रीवास्तव ने कहा कि नारी की पहचान मातृत्व की कसौटी पर होती है, और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मातृत्व व सेवा की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण को आत्मसात कर उसे व्यवहार में लाने की प्रेरणा दी।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी सुनहरी लाल ने छात्रवृत्ति, सामूहिक विवाह योजना और शादी अनुदान जैसी योजनाओं की जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी के.के. राय ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अनुरूप जिले की सभी 2443 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को ब्लॉकवार प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक बैच में 100 कार्यकत्रियां होंगी।
उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भाषाई और रचनात्मक विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण में यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ, पाथ और स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ भी भाग लेंगे।
डीपीओ राय ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बाल विकास विभाग की सबसे छोटी किंतु सबसे प्रभावशाली कड़ी हैं, जिनके प्रयास शासन की योजनाओं की सफलता का आधार हैं। प्रशिक्षण के प्रथम दिवस रॉकेट लर्निंग टीम के जयप्रकाश बघेल, अमता रेहान, प्रो. नीता वार्ष्णेय, मंजू नागर और श्वेता शम्मी ने खेल-खेल में शिक्षा और टीएलएम विषय पर प्रशिक्षण दिया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



