×

Amethi News: अमेठी में एंबुलेंस और पिकअप की जोरदार टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल

Amethi News: हादसा जिले के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 59 किलोमीटर के आस पास हुआ। स्थानीय पुलिस और यूपीडा के अधिकारी राहत वा बचाव कार्य में जुटे हुए है।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 15 Jun 2025 9:48 AM IST
Amethi News: अमेठी में एंबुलेंस और पिकअप की जोरदार टक्कर, पांच लोगों की दर्दनाक मौत, एक घायल
X

Amethi News

Amethi News: अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर रविवार की सुबह एक दर्द नाक सड़क हादसा हो गया।जहां एक एंबुलेंस पिकअप में टकरा गई।इस हादसे में पांच लोगों की दर्द नाक मौत हो गई।वही एक लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है सभी लोग शव लेकर हरियाणा से बिहार जा रहे थे। यह हादसा जिले के शुकुलबाजार थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर 59 किलोमीटर के आस पास हुआ। स्थानीय पुलिस और यूपीडा के अधिकारी राहत वा बचाव कार्य में जुटे हुए है।

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के 59 किलोमीटर पर रविवार की सुबह शव लेकर हरियाणा से बिहार जा रही एम्बुलेंस HR 74 B 2657 आगे जा पिकअप UP 71BT 3957 में पीछे से टक्कर मार दिया । जिससे एम्बुलेंस सवार 05 लोगों की मृत्यु हो गयी व 01 लोग घायल हो गये ।मरने वालों में एंबुलेंस के दो चालक और तीन अन्य लोग है।वही पिकअप चालक को हल्की चोटें आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया।पुलिस मृतकों के शव को पहचान कराने एवं अन्य विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।

मृतकों की पहचान राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा पुत्र अशोक शर्मा नि0 राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार, रवि शर्मा पुत्र बलराम नि0 राम भद्रपुर थाना कल्यानपुर जनपद समस्तीपुर बिहार, सरफराज नि0 नालहर हरियाणा,आबिद पुत्र हामिद फिरोजपुर थाना व जनपद नूह हरियाणा, फुलो शर्मा पुत्र स्व0 राम प्रसाद शर्मा रवि टोला थाना हथौड़ी जनपद समस्तीपुर बिहार। वही शम्भूराय पुत्र योगेश्वर राय नि0 पुरी नाही थाना वारिस नगर समस्तीपुर बिहार घायल हुए है ।पूरे मामले में थानाध्यक्ष शुकुल बाजार अभिनेष कुमार ने बताया कि मृतकों के शव को पहचान कर उनके परिजनों को सूचना दी जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story