TRENDING TAGS :
Meerut News: मेरठ में 'शूटर इरफान' से रातभर चला पुलिस का खेल, मुठभेड़ में लगी गोली, तमंचा समेत धराया
Meerut News: पुलिस ने इरफान के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल इरफान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Meerut News
Meerut News: लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र देर रात एक बार फिर गोलियों की गूंज से कांप उठा। जिस बदमाश को पुलिस कई दिन से ढूंढ रही थी, आखिरकार वह पुलिस मुठभेड़ में चढ़ ही गया। इरफान नाम का यह शातिर अपराधी तारापुरी में युवक मेहराज पर जानलेवा फायरिंग के बाद से फरार चल रहा था। लेकिन सोमवार रात मदीना कॉलोनी फेस-2 में छिपे इरफान पर जब पुलिस ने दबिश दी, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी और वो धराशायी हो गया।
सूचना मिली, घेराबंदी की, और फिर शुरू हुआ फायरिंग का खेल
सूचना मिलने पर लिसाड़ी गेट पुलिस और स्वाट टीम ने जब मदीना कॉलोनी को चारों ओर से घेरा, तो इरफान ने पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिस जब पीछे दौड़ी, तो उसने जान से मारने की नीयत से गोलियां बरसा दीं। जवाब में पुलिस की एक गोली इरफान के दाहिने पैर में लगी और वह वहीं गिर पड़ा।
तमंचा, कारतूस और खौफ की कहानी
पुलिस ने इरफान के पास से 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। घायल इरफान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इरफान बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी, हथियार और फायरिंग के आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
मेहराज को बना चुका था निशाना
8 जून की शाम इरफान ने तारापुरी निवासी मेहराज पर गोलियां चलाई थीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। मेहराज के भाई सरताज ने इसकी रिपोर्ट लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस इरफान की तलाश में थी।इस ऑपरेशन में प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह के साथ उपनिरीक्षक मानवेन्द्र सिंह, नितिन कुमार, विशाल, रुसके तेवतिया और स्वाट टीम के राजकुमार, गौरव तोमर, जनकवीर सहित कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!