TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में दोहरे हत्याकांड से सनसनी, फसल में कीटनाशक डालने के शक में देवर ने परिवार संग मिलकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
Amethi News: पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें आशंका थी कि उसकी फसल खराब करने के लिए कीटनाशक डाल दिया गया था।
अमेठी डबल मर्डर (photo: social media )
Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में शुक्रवार को हुए मां बेटे के कत्ल का चौबीस घंटे के अंदर खुलासा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें आशंका थी कि उसकी फसल खराब करने के लिए कीटनाशक डाल दिया गया था। पुलिस चारों आरोपियों के खिलाफ के विधिक कार्यवाही कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा प्रेस नोट के अनुसार 21 अगस्त को जगराम सरोज पुत्र स्व नान्हूराम सरोज नि0 ग्राम गुन्नौर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी द्वारा थाना मुसाफिरखाना पर लिखित तहरीर दी गयी कि खेत में निराई का काम कर रही उनकी बहन रामादेवी पत्नी स्व उदयराज उर्फ भुसुंडी व भांजा आकाश सरोज पुत्र स्व उदयराज उर्फ भुसुंडी निवासी ग्राम पूरे भवन मजरे रुदौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को बहन रामादेवी के देवर रामराज उर्फ राजू सरोज पुत्र स्वामीनाथ सरोज द्वारा खेत में दवा डालने से फसल खराब होने की बात को लेकर अपनी पत्नी रामलली व दो पुत्रियों के साथ मिलकर लगभग 11:00 बजे लाठी, डण्डा, कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया गया। जिन्हें सीएचसी मुसाफिरखाना ले जाते समय मृत्यु हो गयी। जिसके सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मुसाफिरखाना पर मु0अ0सं0 229/25 धारा 103(1), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई थी।
मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों रामराज उर्फ राजू सरोज पुत्र स्वामीनाथ सरोज उम्र 42 वर्ष व रामलली पत्नी रामराज सरोज उर्फ राजू सरोज उम्र 40 वर्ष निवासीगण ग्राम पूरे भवन मजरे रुदौली थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ उक्त अभियोग से संबंधित 02 नफर बाल अपचारी को नियमानुसार पुलिस निगरानी में लिया गया । तलाशी से अभियुक्त रामराज उर्फ राजू सरोज के कब्जे से एक झोले से सरिया मोड़ने वाला लोहे का एक कुन्द हथियार, एक खुर्पी व हाथ से एक बांस का डण्डा बरामद हुआ ।
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि 21 अगस्त को समय करीब 11:00 बजे खेत में काम कर रही रामादेवी व आकाश सरोज की इन्हीं लोहे के हथियार, खुर्पी व बांस के डण्डे से मार-मार कर हत्या कर दी थी ।आगे पूछताछ में दोनों बाल अपचारी द्वारा उक्त घटना में रामादेवी व आकाश सरोज को लात घूंसों से मारने की बात स्वीकार की गई । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि उपरोक्त मामले में कीटनाशक दवा छिड़काव को लेकर विवाद में मां बेटे के ऊपर हमला हुआ था।जिसमें मुकदमा दर्ज हुआ था।पुलिस टीमों ने अथक प्रयास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।मुसाफिर खाना थाने में विधिक कार्यवाही की जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!