TRENDING TAGS :
Amethi News: अमेठी में राजस्व टीम पर दबंगों का हमला, जान बचाकर भागे एस डीएम और टीम तसीलदार और लेखपाल को आई चोटें
Amethi News: अमेठी के माधवपुर गांव में बुधवार को सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान राजस्व टीम पर दबंगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया।
Amethi News: अमेठी के माधवपुर गांव में बुधवार को सरकारी रास्ते से अतिक्रमण हटवाने गई राजस्व टीम पर दबंगों ने हमला बोल दिया। अतिक्रमण हटवाने के दौरान राजस्व टीम पर दबंगों ने ईंट पत्थर चलाना शुरु कर दिया।वहां मौजूद महिलाओं ने एस डीएम गौरीगंज से भीड़ गई।इस दौरान तहसील दार और राजस्व लेखपाल को चोटें आई। पत्थर बाजी में सरकारी वाहन भी क्षति ग्रस्त हो गए। पुलिस ने मामले में कई लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ कर रही है।
जिले के माधवपुर निवासी भोला नाथ सिंह की शिकायत पर सरकारी रास्ते को खाली करवाने एस डी एम प्रीति तिवारी के नेतृत्व में राजस्व टीम बुधवार को अतिक्रमण हटवाने माधव पुर गांव गई थी। राजस्व टीम अतिक्रमण हटवाने का काम शुरू किया।जैसे ही इसकी खबर दबंगों को मिली राजस्व टीम के अतिक्रमण हटवाने का विरोध करते हुए टीम पर हमला बोल दिए। वहां मौजूद लोगों ने पत्थर फेंकना शुरु कर दिया।हमले में तहसीलदार अनु श्री और लेखपाल सिराज को चोट आई है। सरकारी गाड़ियां भी क्षति ग्रस्त हो गई।
शिकायत कर्ता भोला नाथ सिंह ने बताया कि गांव के दबंग किस्म के लोग है।हमारी चक कब्जा कर लिए है।सरकारी भूमि के अलावा चकमार्ग व अन्य बेशकीमती जमीनों पर इनका कब्जा है।उनके घर वाले और रिश्तेदार हमला किए है। ईंट पत्थर खूब चलाएं है।291 पर सरकारी चकरोड है।जिस पर उपरोक्त लोग कब्जा किए है।
पूरे मामले में एडीएम अमेठी अर्पित कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने गई राजस्व टीम पर अवैध कब्जा करने वाले महिला पुरुष ने पत्थर चलाएं है।जिसमें कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई है।राजस्व टीम के लोगों को खरोच आई है। पूरे मामले एस डी एम गौरीगंज प्रीति तिवारी ने बताया कि हमलावरों का अपराधिक इतिहास है।शिकायत कर्ता द्वारा थाने में तहरीर दी जा रही है।शेष अतिक्रमण भी हटवाया जाएगा।प्रशासन द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित शिकायत कर्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर मामले विधिक कार्यवाही की जा रही है।पांच लोगों को हिरासत में लेकर इंक्वायरी की जा रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge