Jhansi News: झांसी में रास्ते से गुजरने को लेकर विवाद में चली गोली: एक युवक गंभीर घायल, भतीजे पर भी हमला

Jhansi News: रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव में सोमवार रात मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। घर के सामने सड़क पर गुटखा थूकने को लेकर हुए झगड़े में सिपाही के शिक्षामित्र पिता ने युवक को गोली मार दी।

Gaurav kushwaha
Published on: 17 Jun 2025 2:17 PM IST
Jhansi News: झांसी में रास्ते से गुजरने को लेकर विवाद में चली गोली: एक युवक गंभीर घायल, भतीजे पर भी हमला
X

Jhansi News

Jhansi News: जनपद झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के सारमऊ गांव में सोमवार रात मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। घर के सामने सड़क पर गुटखा थूकने को लेकर हुए झगड़े में सिपाही के शिक्षामित्र पिता ने युवक को गोली मार दी। गोली सीने से घुसकर कमर से बाहर निकल गई। वहीं, घायल को बचाने आए भतीजे पर लाठी-डंडों से हमला कर सिर फोड़ दिया गया। घटना के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने देर रात आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया है।

क्या है पूरा मामला

सारमऊ गांव निवासी बलराम अहिरवार (40) अपनी ससुराल हथला गांव से बाइक से लौटे थे। रात करीब 10 बजे उनके घर के सामने बने स्पीड ब्रेकर पर बाइक बंद हो गई। इस दौरान बलराम ने सड़क पर गुटखा थूक दिया। इसी बात पर पड़ोसी हरिमोहन अहिरवार की पत्नी आशा देवी भड़क गईं और बलराम को गाली देने लगीं। दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

कुछ ही देर में हरिमोहन अहिरवार, उसका बेटा दिलीप और अन्य परिजन भी मौके पर पहुंच गए। कहासुनी ने मारपीट का रूप ले लिया। इसी दौरान हरिमोहन घर के अंदर गया और तमंचा लेकर लौटा। उसने बलराम अहिरवार पर गोली चला दी। गोली सीने में लगकर कमर से बाहर निकल गई। बलराम लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

भतीजे को भी पीटा

गोली चलने की आवाज सुनकर बलराम का भतीजा दीपेश अहिरवार मौके पर पहुंचा और चाचा को बचाने का प्रयास किया। लेकिन आरोपियों ने उस पर भी लाठी-डंडों से हमला कर दिया। जिससे दीपेश का सिर फट गया।

अस्पताल में भर्ती, बलराम की हालत गंभीर

गोली लगने और गंभीर चोट लगने के बाद परिजन दोनों को ऑटो से मेडिकल कॉलेज ले गए। बलराम की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें ग्वालियर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं दीपेश का मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है।

पुलिस ने दबोचे आरोपी

घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हाल जाना। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर पूरी घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी हरिमोहन अहिरवार और उसके बेटे दिलीप को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

एसपी सिटी ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि रास्ते से निकलने की बात को लेकर विवाद हुआ था। उसी दौरान गोली चली और मारपीट हुई। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!