×

Jhansi News: मोंठ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, पांच गंभीर घायल

Jhansi News: हादसे का शिकार सभी लोग सिद्धार्थनगर जिले के लौगढ़ थाना क्षेत्र के इतरी बाजार निवासी थे। वे एक ही परिवार के सदस्य थे और सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 Jun 2025 11:20 AM IST
Jhansi News: मोंठ में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, तीन की मौत, पांच गंभीर घायल
X

मोंठ में भीषण सड़क हादसा  (photo: social media ) 

Jhansi News: जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे पर ग्राम खिल्ली के पास एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार सभी लोग सिद्धार्थनगर जिले के लौगढ़ थाना क्षेत्र के इतरी बाजार निवासी थे। वे एक ही परिवार के सदस्य थे और सिद्धार्थनगर से महाराष्ट्र किसी निजी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

हादसे में आमिर (45), आसमां (40) पत्नी उबैदुक रहमान और उसना परवीन (15) पुत्री उबैदुक रहमान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अखिलेश द्विवेदी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया गया।

सभी घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया

वहीं हादसे में शहाबुद्दीन (70) पुत्र शफी, अब्दुल्ला बहादुर रहमान, अनीदुरु रहमान, ईश्य और उबैदुक रहमान गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार तेज थी और संभवतः चालक को झपकी आने के चलते वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक्सयूवी कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई।

पुलिस बल मौके पर भेजा गया

मोंठ थाना प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने बताया कि हादसे की सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजा गया। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह जनपद सिद्धार्थनगर भेजा जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story