Jhansi News: आबकारी नियमों की अनदेखी, गलत जगह संचालित हो रहा देसी शराब का ठेका, ठेकेदार ने की शिकायत

Jhansi News: अंकित कुशवाहा का कहना है कि आबकारी विभाग के नियमानुसार, देसी शराब का ठेका उस स्थान पर ही संचालित किया जा सकता है, जिसके लिए उसका आवंटन हुआ हो।

Gaurav kushwaha
Published on: 8 Jun 2025 5:14 PM IST
Indigenous liquor contract being operated in the wrong place, contractor complains
X

आबकारी नियमों की अनदेखी, गलत जगह संचालित हो रहा देसी शराब का ठेका, ठेकेदार ने की शिकायत (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। देसी शराब के ठेकों को लेकर झांसी में एक नया विवाद सामने आया है। प्रेम नगर थाना क्षेत्र के बिजौली निवासी देसी शराब ठेका संचालक अंकित कुशवाहा ने चिरगांव थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि चिरगांव ब्लॉक के ग्राम अतवेई में दुकान संख्या 37540 के लिए आबंटित देसी शराब का ठेका, संचालक मनीष साहू द्वारा नियमों को ताक पर रखकर ग्राम बिठरी मौजे में संचालित किया जा रहा है।

अंकित कुशवाहा का कहना है कि आबकारी विभाग के नियमानुसार, देसी शराब का ठेका उस स्थान पर ही संचालित किया जा सकता है, जिसके लिए उसका आवंटन हुआ हो। साथ ही, अलग-अलग ठेकों के बीच तय दूरी होना भी जरूरी है, ताकि एक व्यापारी का कारोबार दूसरे पर असर न डाले। लेकिन यहां खुलेआम नियमों की अनदेखी कर अवैध रूप से बिठरी में ठेका चलाया जा रहा है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।


उन्होंने इसकी शिकायत आबकारी विभाग से की और चिरगांव थाने में भी प्रार्थना पत्र देकर उक्त अवैध ठेके को हटवाने की मांग की है। इस पूरे मामले के बीच दोनों पक्षों की बातचीत का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में, अंकित कुशवाहा को छेड़छाड़ के झूठे मामले में फंसाने की साजिश की चर्चा भी सामने आई है।

अंकित कुशवाहा ने इस पूरे प्रकरण को लेकर उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजते हुए अपनी तय सीमा में ही शराब का ठेका संचालित करने की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की है।

फिलहाल मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है। ठेकेदार ने साफ तौर पर आबकारी नियमों के उल्लंघन और साजिश की शिकायत की है। ग्रामीणों और ठेकेदार की मांग है कि इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उक्त मामले में आबकारी अधिकारी अशोक राम ने बताया है कि "मामला प्रकरण में आया है। शिकायत के संबंध में जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।"

झाँसी: 15 सेकेंड में हॉस्पिटल के बाहर खड़ी बाइक चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात, वीडियो वायरल...

झाँसी। शहर में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला नवाबाद थाना क्षेत्र का है, जहां महज 15 सेकेंड में बाइक चोरी की घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। घटना मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर-2 के पास एक प्राइवेट हॉस्पिटल के बाहर की है, जहां खड़ी बाइक को चोर ने दिनदहाड़े चुरा लिया।


पूरा घटनाक्रम हॉस्पिटल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर पहले इधर-उधर निगाहें घुमाता है और मौका पाते ही महज 15 सेकेंड में बाइक लेकर फरार हो जाता है। बाइक मालिक जब बाहर आया तो उसकी गाड़ी गायब थी।

घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने नवाबाद थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी की तस्वीर कैद मिली।

वहीं, यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग दिनदहाड़े इस तरह से चोरी की वारदात पर नाराजगी जता रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी को पकड़ने का दावा किया जा रहा है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!