TRENDING TAGS :
Amethi News: गूंगेमऊ के ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारियों पर लगाए अनियमितता और रिश्वतखोरी के आरोप
Amethi News: ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें चकबंदी अधिकारियों पर अनियमितता बरतने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है।
Amethi News
Amethi News: जिले के परगना जगदीशपुर अंतर्गत राजस्व ग्राम गूंगेमऊ के ग्रामीणों ने चकबंदी विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से मिलकर एक शिकायती पत्र सौंपा, जिसमें चकबंदी अधिकारियों पर अनियमितता बरतने और रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है।ग्रामीणों का आरोप है कि चकबंदी प्रक्रिया के तहत गांव के कुछ खातों में स्थित बाग को बिना पूर्व सूचना के फर्जी तरीके से मापांकित कर अन्य लोगों को आवंटित कर दिया गया है। इस बाग में लगभग 100 वर्ष पुराने 6 महुआ, 1 नीम और 2 चिलबिल के पेड़ हैं। प्रार्थियों का यह भी कहना है कि उनके आकार पत्र संख्या 5 और आकार पत्र संख्या 23 में संबंधित भूमि का कोई विवरण दर्शाया नहीं गया है।
शिकायती पत्र में बताया गया है कि खाता संख्या 126 की गाटा संख्या 447 व 508 तथा खाता संख्या 128 की गाटा संख्या 509 व 510 ग्राम गूंगेमऊ की हैं, जिन्हें "चक बाहर" किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो काश्तकारों को अपूर्णनीय क्षति हो सकती है।शिकायतकर्ता देवेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि चकबंदी अधिकारियों ने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।जब उन्होंने पैसे देने से इनकार किया तो उन्हें परेशान करने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि कई बार अधिकारियों के चक्कर काटने के बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!